फरीदाबाद- क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने दो मामले सुलझाए हैं। क्राइम ब्रांच डीएलएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि नीरज कुमार पुत्र ललन प्रसाद निवासी गाँव औरंगाबाद थाना नवी नगर जिला कड़वा बिहार
हाल किराएदार सन्तोष नगर थाना सरायखवाजा फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से एक स्कूटी एक्टिवा बरामद की गई है। इस पर Fir No 332 dt 3-6-2020 U/s 379 ipc थाना पल्ला फरीदाबाद में दर्ज है।
इंस्पेक्टर मोर ने बताया कि एक और मामले में दीपक @दीपू पुत्र अर्जुन सिंह निवासी म0न0 A-65 गली न0 1 पंचशील कालोनी थाना पल्ला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से एक मोटर साईकिल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इस पर Fir No 288 dt 23-8-2020U/s 379 ipc थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज है।
Post A Comment:
0 comments: