नई दिल्ली- 2003 में देश में कबूतरबाजी की चर्चाएं उठ रहीं थीं। दो साल पहले मार्च में गायक दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह को पंजाब की पटियाला कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी । दलेर पर आरोप था कि उन्होंने कुछ लोगों को अपनी टीम का हिस्सा बताकर गैरकानूनी तरीके से विदेश (अमेरिका) भेजा। दोनों पर ये भी आरोप है कि इस काम को अंजाम देने के लिए उन्होंने काफी रकम भी वसूली थी। कल दलेर का एक वीडियो सामने आया था जिसमे वो किसान कानून को सही बता रहे थे। खुद को किसान बता रहे थे और बोल रहे थे कि उन्होंने अपने खेत में गाजर मूली, शकरकंदी लगा रखी है। उन्होंने हाथ में गेंहू और सरसों भी दिखाया।
अब दलेर मेंहदी पर सवाल उठ रहे हैं। आदेश रावल ने ट्वीट किया है कि दलेर पाजी, मै भी पुश्तैनी किसान हूँ लेकिन आज तक आप जैसी मोटी सोने की चैन तो छोड़िए मुझे अंगूठी तक नसीब नही हुई।
कोई और धंधा (Side Business )भी है क्या...
इस कबूतर बाज से बोलो की यही बात पंजाब के रोड पर किसानों के बीच जाकर बोले.....यही आदमी कुछ दिन पहले तक अपने आप को चोकीदार कहा करता था आज अपने आपको किसान कह रहा हैं...तु किसान नहीं फर्जी इंसान हैं
— Gaurav Kumar Sharma (@GauravSharmaINC) September 20, 2020
दलेर पाजी, मै भी पुश्तैनी किसान हूँ लेकिन आज तक आप जैसी मोटी सोने की चैन तो छोड़िए मुझे अंगूठी तक नसीब नही हुई।कोई और धंधा (Side Business )भी है क्या... https://t.co/OVvpf84TYO
— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) September 20, 2020
Post A Comment:
0 comments: