फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके बाद से एक बाइक बरामद की गई है। क्राइम ब्रांच डीएलएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि गिरफ्तार युवक आशीष पुत्र बेंचेलाल गली नंबर दो नेरा घंटघर रेलवे स्टेशन, थाना बरला जिला- कन्नौज, कानपुर, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है जो वर्तमान में मकान नंबर 364, गली नंबर 2, चावला कॉलोनी, बल्लबगढ़ फरीदाबाद में रहता था। इस पर एफआरआर No 312 Dt. 02-09-2020 U/s 379 IPC थाना Sec.31 FBD में दर्ज है।

Post A Comment:
0 comments: