नई दिल्ली- मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत केस में शक के दायरे में है। काफी लीपापोती की जा रही है शायद यही वजह है आज मुंबई पुलिस को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। अभी तक महाराष्ट्र के तमाम सत्ताधारी नेता भी कह रहे थे कि मुंबई पुलिस इस लायक है कि इस केस की जांच कर सके लेकिन आज उन नेताओं को भी बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पटना में दर्ज एफआईआर सही थी। महाराष्ट्र राज्य ने आदेश को चुनौती देने से इनकार किया।
आज के फैसले पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि आज सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लिए बड़ी जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़े स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि मुंबई पुलिस ने जो जांच की थी उसका दायरा बहुत सीमित था।
Post A Comment:
0 comments: