Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

परिवार को बंधक बनाकर लूटने वालों को CIA-30 इंस्पेक्टर विमल की टीम ने 24 घंटे में दबोचा

CIA-30-Insp-Vimal-Kumar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- फरीदाबाद शहर के पोश एरिया ग्रीन फिल्ड में गत दिनांक 16.08.2020 को रात के समय पुरे परिवार को हथियारों के बल बंधक बनाकर हुई लुट की गुत्थी को क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 इंस्पेक्टर विमल कुमार की टीम ने मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया है व् 3 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है |

वारदात:- दिनांक 16.08.2020 की रात लगभग 8 बजे 4 नकाब पोश नोजवान लड़के मुदई मुकदमा हजा के मकान में हथियारों से लैस होकर घुस आये और पुरे परिवार को पिस्तौल का भय दिखाकर बंधक बना कर एक कमरे में बंद कर लिया और मारपीट करते हुए घर में रखा सोना चांदी व् नकदी इत्यादि के बारे में पूछने लगे ना बताने की सूरत में जान से मारने की धमकी देने लगे और पुरे घर की तलाशी लेकर सोने के आभूषण , मोबाइल फोन , व् हार्ड डिस्क उठा ली और मुदई मुकदमा हजा को पिस्तौल की नोक पर मुदई मुकदमा की गाडी में बैठकर घर से दूर लैकवुड सिटी तक ले गए और वहा से फरार हो गए |

 पूछताछ आरोपीगण :- तीनो आरोपियों में मुख्य आरोपी मंजीत उर्फ़ सुरड़ा जो की गाँव मनाना तहसील समालखा जिला पानीपत का निवासी है जो जुआ खेलने व् खिलाने का काम करता है जिस कारण आरोपी मंजीत के उपर 80 लाख का कर्ज हो चूका है , आरोपी के पास अपना खुद का लाइसेंसी पिस्तौल भी है व् पहले अपने साले(आरोपी मनोज) के साथ दिल्ली एनसीआर के एरिया फरीदाबाद व् गुडगाँव में बाउंसर की नोकरी भी कर चूका है ने पूछताछ पर बतलाया की वह मुदई मुकदमा हजा के परिवार को फरीदाबाद में बाउंसर की नोकरी करने के दोरान से जानता है व् मुदई मुकदमा हजा के रहन सहन को देखते हुए उसे इस बात का वहम था की इनके पास कम से कम दो ढाई करोड़ रूपये नकद पैसा है जिसे आसानी से लूटकर वह जुए में हारा हुआ अपना कर्ज उतार देगा और एशो आराम की जिन्दगी व्यतीत करेगा |

इस वारदात से पहले भी मुदई मुकदमा हजा के पास काफी पैसा होने के वहम के कारण आरोपियों ने मुदई मुकदमा हजा की चार बार किडनेपिंग कर और फिरोती मांगनी चाही लेकिन सफल नही हो सके|

तरीका वारदात:- लुट की इस वारदात को करने के लिए आरोपी मंजीत उर्फ़ सुरड़ा ने गाँव के ही रहने वाले अन्य तीन आरोपियों सुरेंदर उर्फ़ चैंगो , व् राजेश उर्फ़ नीटू व् अंकित उर्फ़ अंकी के साथ मिलकर लुट की योजना बना डाली योजना अनुसार किराए पर एक गाडी का इतजाम किया व् अपनी लाइसेंसी पिस्तौल के साथ अन्य साथी आरोपी मनोज को साथ लेकर फरीदाबाद के ग्रीन फिल्ड कॉलोनी स्तिथ मुदई मुकदमा के मकान पर रात के समय धावा बोल दिया और लुट की वारदात को अंजाम देकर वहा से फरार हो गए |


पुलिस टीम व् गिरफ्तारी आरोपीगण:- जैसे ही फरीदाबाद शहर में इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया माननीय कमिश्नर ऑफ पुलिस आई. पी. एस. श्री ओ.पी सिंह जी के आदेशो पर कार्यवाही करते हुए DCP क्राइम फरीदाबाद  मकसूद अहमद जी के दिशानिर्देश पर , ACP क्राइम फरीदाबाद श्री अनिल कुमार जी के नेतृत्व में काम करते हुए अपराध शाखा सैक्टर 30 की टीम ने तकनीक व् मुखबर खास की मदद से तीनो आरोपियों को गाँव मनाना जिला पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है | 

1. मनजीत उर्फ़ सुरड़ा पुत्र वीरेंद्र पाल निवासी मनाना थाना समालखा जिला पानीपत  |
2. सुरेंद्र उर्फ़ चैंगो पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव मनाना थाना समालखा जिला पानीपत |
3. राजेश उर्फ़ नीटू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम मनाना थाना समालखा जिला पानीपत | 

उपरोक्त आरोपियों को मुकदमा न० 402 दिनांक 17.08.2020 धारा 458,392,397,34 IPC, 25.54.59 आर्म्स एक्ट थाना सूरजकुंड फरीदाबाद के मुकदमा में गिरफ्तार किया गया है |

इसके अलावा आरोपी सुरेंदर उर्फ़ चैंगो पर पूर्व में निम्लिखित मुकदमे दर्ज रजिस्टर है :-
1. मुकदमा न०381/2016 , धारा-380 भा.द.स थाना समालखा पानीपत 

2. मुकदमा न० 584/2016 धारा 25.54.59. आर्म्ज एक्ट, थाना- मॉडल टाउन पानीपत

इसके अलावा आरोपी राजेश उर्फ़ नीटू पर पूर्व में निम्लिखित मुकदमे दर्ज रजिस्टर है :-

*1. मुकदमा न०     253/2013 , धारा-302/201/34 भा.द.स थाना समालखा पानीपत

आगामी पुलिस कार्यवाही :- तीनो आरोपियों को कल माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा तथा मुकदमा हजा में लुटा गया सामान बरामद किया जाएगा |
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: