चंडीगढ़- हरियाणा कांग्रेस वर्तमान भाजपा जजपा सरकार पर आक्रामक हो गई है। अब राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि एक तरफ देश कोरोना से लड़ रहा था, दूसरी तरफ हरियाणा की सत्ता पर क़ाबिज़ लोग शराब घोटाले व रजिस्ट्री घोटाले जैसे अनेकों घोटालों के जरिये लूट-खसोट मचाने में लगे थे। सभी घोटालों की निष्पक्ष जांच HC के सिटिंग जज से कराई जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। देखें वीडियो
एक तरफ देश कोरोना से लड़ रहा था, दूसरी तरफ हरियाणा की सत्ता पर क़ाबिज़ लोग शराब घोटाले व रजिस्ट्री घोटाले जैसे अनेकों घोटालों के जरिये लूट-खसोट मचाने में लगे थे। सभी घोटालों की निष्पक्ष जांच HC के सिटिंग जज से कराई जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। #हरियाणा_माँगे_जवाब pic.twitter.com/JRa5CAgpoj— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 13, 2020
Post A Comment:
0 comments: