Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कपिल मिश्रा के लिए गड्ढा खोदने वाले पूर्व IAS हर्ष मंदर खुद उसी गड्ढे में गिर गए

Harsh Mander r hate speech.
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाला कभी-कभी खुद उसी गड्ढे में गिर जाता है। कुछ ऐसा ही पूर्व आईएएस हर्ष मंदर के साथ होता दिख रहा है। दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ याचिका दायर करने वाले हर्ष मंदर अब अपने ही बिछाए जाल में फंसने लगे हैं। दिल्ली पुलिस ने शीर्ष कोर्ट के खिलाफ टिप्पणी करने वाले कार्यकर्ता हर्ष मंदर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना ​​कार्रवाई शुरू करने की मांग की। पुलिस ने बुधवार को अदालत में दायर एक हलफनामे में इसकी जानकारी दी। मंदर का विवादित वीडियो एक दिन पहले वायरल हुआ जिसे देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया। 

मंदर का विवादित वीडियो देख मुख्य न्यायाधीश एस.ए. बोबडे ने कहा कि अगर आप अदालत के बारे में यही महसूस करते हैं तो हम आपको नोटिस जारी करते हैं। न्यायमूर्ति बी.आर.गवई ने हर्ष मंदर के उस वीडियो के बारे में पूछा, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर शीर्ष अदालत और संसद की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे। 
 जस्टिस बोबडे ने मंदर के भाषण का ट्रांसक्रिप्ट मांगा। इस भाषण में मंदर सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं और लोगों से कह रहे हैं कि मामला सड़क पर सुलझेगा। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को होगी। फिर देखें मंदर का वीडियो
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

1 comments:

  1. https://www.altnews.in/clipped-video-shared-to-claim-harsh-mander-instigated-violence-in-jamia-speech/?utm_source=website&utm_medium=social-media&utm_campaign=newpost&fbclid=IwAR1Y-seNL2LgsgMmS-EpGJ98kP8LKxrI9n5X3u6GhVrIPcH8D2qvRCGqiU8

    ReplyDelete