नई दिल्ली: देश कोरोना से लड़ रहा है। शाहीन बाग़ के समर्थकों को छोड़ दें तो पूरा देश एकजुट होकर इस बीमारी से लड़ रहा है और संभव है देश ये जंग भी जल्द जीतेगा। देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा फिलहाल बढ़ता जा रहा है। अब तक 606 कंफर्म केस मिले हैं और आज कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है, जिसके बाद देश में अब तक 12 लोगों की जान इस महामारी ने ली है। इस जंग में देश के किसान भी सरकार के साथ हैं लेकिन सरकार को किसानों के बारे में भी सोंचने की जरूरत है क्यू कि गेहूं, सरसों, चने सहित कई फसलें तैयार हैं और समय पर फसलों की कटाई न हुई तो किसानों का बड़ा नुक्सान होगा और ये नुक्सान देश का भी होगा क्यू कि भारत कृषि प्रधान देश है।
सरकार को कोई जुआड़ लगाना चाहिए ताकि ये फसलें खेतों में ही तवाह न हो सकें। अगर फसलें तवाह हुईं तो देश में आने भी अन्न संकट पैदा होगा। हरियाणा के कांग्रेसी नेता एवं राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से एक अपील करते हुए लिखा है कि किसानो की सरसों, गेहूं, जौ और चने खेतो मे कटाई को तैयार है लॉकडाउन के दौरान बिना उचित प्रबंध अगले 21 दिन में सारी फसल खेतो मे झड़ जाएगी। मेरी माँग है कि सरकार तुरंत प्रभाव से गाईड लाइन जारी करे कि किसान भाई किस तरह से अपनी फसल की कटाई करे और किस तरह से फसलो को मंडी में बेचा जाए।
किसानो की सरसों, गेहूं, जौ और चने खेतो मे कटाई को तैयार है लॉकडाउन के दौरान बिना उचित प्रबंध अगले 21 दिन में सारी फसल खेतो मे झड़ जाएगी।— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) March 25, 2020
मेरी माँग है कि सरकार तुरंत प्रभाव से गाईड लाइन जारी करे कि किसान भाई किस तरह से अपनी फसल की कटाई करे और किस तरह से फसलो को मंडी में बेचा जाए। pic.twitter.com/0nKrKyrwSV
Post A Comment:
0 comments: