Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में CAA के समर्थन में  विशाल रैली, अवैध घुसपैठियों को बाहर करो

caa-rally-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: नागरिकता संशोधन कानून समय की आवश्यकता है, यह किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता छीनता नहीं है बल्कि उन लोगों को नागरिकता प्रदान करता है जिन्होंने पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान से धर्म के आधार पर प्रताड़ित होने के कारण भारत में आकर शरण ली है। इन शरणार्थियों में हिन्दू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई, पारसी आदि लोग हैं।  ये वर्षों से भारत में शरणार्थी के रूप में जीवन व्यतीत कर रहे थे अब वे सम्मान के साथ जी सकेंगे।
उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह श्री अरुण परिहार ने आज सेक्टर ३ स्थित रामलीला मैदान में सर्व समाज द्वारा आयोजित राष्ट्र कल्याण यज्ञ एवं CAA समर्थन रैली के अवसर पर व्यक्त किये।
ज्ञात हो आज रविवार को सेक्टर 3 स्थित रामलीला मैदान में शहर की अनेक सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में एक राष्ट्र कल्याण यज्ञ का आयोजन किया गया था। यज्ञ समपन्न होने के पश्चात् हजारों लोगों ने CAA के समर्थन में एक विशाल रैली भी निकाली।  रैली रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर सेक्टर 3 बाजार से नहर किनारे से होते हुए, चावला कॉलोनी, मथुरा रोड, बल्लबगढ़ बस अड्डा मार्किट, आंबेडकर चौक, तिगांव रोड, सिहि गेट रोड, राव कॉलोनी, भाटिया कॉलोनी, तिरखा कॉलोनी, सेक्टर 2 से बाई पास रोड  हुए 3 सेक्टर के 36 गज बेल्ट से 60 गज बेल्ट होते हुए प्रकाश हॉस्पिटल के आगे से आते हुए वापस रामलीला मैदान में संपन्न हुई।
स्कूटर, मोटरसाइकिल, साइकिल, कारों में सवार शहर के हजारों युवक, युवती, बाल वृद्ध बड़े ही जोश के साथ नारे लगा रहे थे। भारत माता की जय, वन्देमातरम, CAA के सम्मान में-जनता आई मैदान में, अवैध घुसपैठियों को बाहर करो बाहर करो, NRC भी लागू करो, जय श्री राम
 जैसे नारों से पूरा शहर आज गुंजायमान हो गया।
शहर की अनेकों सामाजिक संस्थाओं ने इस आयोजन में भाग लिया जिनमे उत्तराखंड भ्रातृ मंडल,प्रजापति महासंघ, हरित क्रांति सेवा, कश्यप सेवा समिति, सेक्टर 3 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, गढ़वाल सभा, जन कल्याण समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, राजस्थान मित्र मंडल, वैश्य समाज, कालीवाड़ी, आनंद धाम, विश्व हिन्दू परिषद्, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, देव सेना,श्रीराम मंदिर कमेटी, श्रीरघुनाथ मंदिर समिति व सेक्टर 2 और ३ की सभी मंदिर समितियां, हिमजन कल्याण सभा, स्वदेशी जागरण मंच, सेक्टर 2 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आदि संस्थाएं सम्मिलित हुईं।
कार्यक्रम का संयोजन उत्तराखंड भ्रातृ मंडल के महासचिव राजेंद्र सिंह उपरारी ने किया।  इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह गौरीदत्त सहित अनेक संस्थाओं के प्रमुखो ने रैली को सम्बोधित किया। संतोष वत्स, राजेंद्र गोयल, बलवंत सिंह, कुशल पाल, दिनेश गोयल, राजकमार शर्मा, महेश गोयल, प्रदीप जी, संजय मिश्रा, प्रभात आदि सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक इस अवसर पर उपस्थित रहे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: