नई दिल्ली: घर से पेट्रोल बम, तेज़ाब की बोरियां, पत्थरों का जखीरा मिला लेकिन आम आदमी पार्टी अब भी अपने दुलारे नेता ताहिर हुसैन को बेगुनाह ही बता रही है जबकि भाजपा नेता कपिल मिश्रा को दंगाई बताया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह कल से ही अपने भाई ताहिर को बचाने में जुटे हैं। ट्विट्टर पर उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि जब स्थितियाँ सामान्य हो रही हैं तो फिर से आग लगाने की कोशिशें शुरू हो गई है भाजपाई अपने ऊपर लगे दंगों का दाग छिपाने के लिए झूठें आरोपों का सहारा ले रहे हैं कपिल मिश्रा जैसे जिन दंगाइयों को जेल में होना चाहिये था वो TV पर उपदेश दे रहे हैं।
संजय सिंह को जबाब देते हुए ओलंपिक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने लिखा कि तुम ही तो खड़े थे साहिन बाग़ वालों के साथ तुम्हारे ही भेड़िये #TahirHussain जैसे लोगों ने ये दंगे किए हैं । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में #AnkitSharma के शरीर पर 400 बार चाकू से वार किया गया है ।
तुम ही तो खड़े थे साहिन बाग़ वालों के साथ तुम्हारे ही भेड़िये #TahirHussain जैसे लोगों ने ये दंगे किए हैं । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में #AnkitSharma के शरीर पर 400 बार चाकू से वार किया गया है । https://t.co/C0Ad3UmXxb— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 27, 2020
इसके बाद लोगों ने संजय सिंह को उनके एक ट्वीट से याद दिलाया कि ताहिर हुसैन को वो अपना भाई मानते हैं और ताहिर हुसैन के जन्मदिन पर संजय सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा था कि भाई ताहिर हुसैन जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। एक सांसद किसी पार्षद को इतने प्यार से जन्मदिन की बधाई शायद ही? इसके बाद संजय सिंह सोशल मीडिया पर जमकर लताड़े जा रहे हैं।
— kattar Hindu ... Proud of police 🇮🇳🇮🇳 (@HinduTiger4) February 27, 2020
Post A Comment:
0 comments: