नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा का गेमप्लान धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने शायद आम आदमी पार्टी की नब्ज पकड़ ली है और कल उन्होंने कई जनसभाओं में कहा कि दंगे करवाएं केजरीवाल, शाहीन बाग के साथ खड़े होने की बाते करें केजरीवाल तो वहां बैठे लोग हमसे ज्यादा अरविंद केजरीवाल की ही बात मानेंगे। केजरीवाल जी आप में हिम्मत है तो जाकर शाहीन बाग में धरने पर बैठें फिर दिल्ली की जनता आपको अपना फैसला सुनायेगी।
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रूप से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के लिए मोदी जी CAA लेकर आए। केजरीवाल बोलते हैं कि जो शरणार्थी आये थे, वो पाकिस्तानी हैं और भाजपा पाकिस्तानियों की चिंता कर रही है। शाह के अलांवा कई बड़े भाजपा नेताओं ने शाहीन बाग़ को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरा। शायद भाजपा आप की दुखती रग छेड़ दिया क्यू कि राज्य सभा सांसद अपनी औकात पर आ गए और तू तड़ाक पर उतर आये। उन्होंने ट्वीट किया और लिखा कि दिल्ली चुनाव में @AmitShah शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग, जनता: “भाई तू गृह मंत्री है या बस का कंडक्टर”
संजय सिंह के तू तड़ाक पर उतरने के बाद लोग उन्हें लपेटने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि सबको पता है कंडक्टर तू है हर इलेक्शन के समय टिकट बेचता है 😂😂 अपने जाल में खुद फस रहे हो सोचा था १२% में से १०% मिल जायेगे अमनातुल्लह को आगे कर दिया अब तड़प रहे हो कैसे ठीक करे क्यों सही कहा ना टिकट बेचू सांसद ? पढ़ें और लोग क्या कह रहे हैं, संजय सिंह को महामूर्ख तक कहा जा रहा है।
संजय तू खुद की दम पर संसदीय जीत के बता दे अगर तेरी औक़ात होगी अगर राज्यसभा में बैठने की तो। तुझे ख़ुद मेहरबानी मिली है संविधान की।— रोहित सिंह चंदेल (@rohit92700) January 28, 2020
और सुन
मान्यनिय श्री अमित शाह जी गृहमंत्री हैं, जो तू यहीं ७ बार जन्म लेकर भी नहीं बन सकता।
संजय सिंह— अरुणेश भारत स्वाभिमानी (@Arunesh171) January 28, 2020
भारत के बहुमत से चुने गृहमंत्री को
कंडक्टर साबित कर रहा है
कितना बड़ा मूर्ख है
तुझे पता भी नहीं चल रहा
तु पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है
शाहीनबाग जैसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का
प्रायोजक
तेरा अपना आदमी जान पड़ता है
इसलिए शाहीनबाग की बुराई सुन
तेरा पिछवाड़ा फट रहा है
और तुम लोग जो जिहादियों को पैसे देते रहते हो ऐसा लगता है वो लोगो के साथ नाजायज रिश्ता है तुम्हारा।— Secularism Bhootiya (@SecularismB) January 27, 2020
ऐसा लग रहा है कि तुमलोग नाजायज जिहादी को गोद लिए हो और सारे अतंकवादी को ही उस लिस्ट में शामिल किए हो।
५ लाख और सरकारी नौकरी अपने बम फोड़ने वाले जिहादी अतंकवादी रिश्तेदार को दिए थे।
Post A Comment:
0 comments: