Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा में फिल्म सिटी बनाने पर विचार कर रहे हैं सीएम खट्टर 

Film-City-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद] 26 जनवरी। मुख्यमंत्री  मनोहरलाल ने कहा कि हरियाणावी फिल्मों व कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए आगामी दिनों में जगह की तलाश की जाएगी। प्रदेश सरकार इस कला को हरियाणा में प्रोत्साहन देना चाहती हैं, इसी उद्देश्य से हरियाणा ने अपनी फिल्म पाॅलिसी बनाई है तथा हरियाणा फिल्म प्रोमोशन बोर्ड का गठन किया है।
मुख्यमंत्री ने यह बात बीती देर सायं जनता टीवी न्यूज चैनल की ओर से आयोजित जेमा अवार्ड कार्यक्रम में हरियाणा के साथ-साथ बाॅलीवुड से आए प्रसिद्ध कलाकारों को संबोधित करते कही। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही मुम्बई में हरियाणा फिल्म पाॅलिसी व प्रोमोशन बोर्ड के तहत इवेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा व जाने-माने बाॅलीवुड कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी कलाकारों को भी मुंबई में होने वाले इवेंट का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि कलाकारों के सम्मान के लिए जनता टीवी द्वारा जो प्रयास किया गया है, वह काफी सराहनीय है। आज प्रदेश के सभी जाने-माने कलाकार यहां उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा फिल्म पाॅलिसी का भी यही उद्देश्य है कि हरियाणी संस्कृति, भाषा व कला को बढ़ावा मिले। इस पाॅलिसी के तहत कलाकारों व फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जाने-माने कलाकारों को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के कलाकार बेहतर कार्य कर रहे हैं तथा इन्होंने प्रदेश का नाम विश्व स्तर पहुंचाया है।

इस अवसर पर हरियाण के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, हरियाणा वेयर हाउस बोर्ड के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत, तिगांव से विधायक राजेश नागर, बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़] भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा] मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार, हरियाणा फिल्म प्रोमोशन बोर्ड के चेयरमैन सतीश कौशिक] सौनाली फौगाट] फिल्म निर्माता व निर्देशक अनिल शर्मा, अभिनेता शक्ति कपूर, महिमा चैधरी] भाग्यश्री] यशपाल शर्मा] सुमित्रा हुड्डा, गायिका मन्नत नूर] जनता टीवी के मुख्य संपादक हिमांशु द्विवेदी] संपादक प्रदीप डबास] कलाकार अनु शर्मा] रतन प्रताप] अजय रोहिणी] संदीप, प्रिमेय कुमार] सुशील चैधरी] रामफल बल्हारा] अलीकुली मिर्जा] पीएनबी के राकेश बजाज, सुनील गुलाटी व प्रवीण गोयल उपस्थित थे। इसके अलावा पुलिस आयुक्त केके राव] उपायुक्त यशपाल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: