Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भगवान परसुराम आर्मी के गठन का एलान 

Ballabgarh-Meeting-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- भगवान परशुराम आर्मी के गठन की मीटिंग बल्लभगढ़ के सिटी पार्क में धूमधाम से संपन्न हुई, उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार और कार्यसमिति एजेंडे पर चर्चा कर प्रस्ताव तैयार किया। भगवान परसुराम आर्मी समाज पर हो रहे अत्याचारों और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगी और समाज के जरुरतमंदो को यथासंभव सहायता हेतु प्रयासरत रहेगी। इस मौके पर परशुराम आर्मी के संयोजक दीपक गौड ने कहा कि ब्राह्मण समाज के योग्य व प्रतिभाशाली युवा आरक्षण के कारण एडमिशन और नाकरी में 90 प्रतिशत अंक लाकर भी चयनित नहीं हो पा रहे हैं,  इसलिए ब्राह््मणों के लिए अलग से 25 प्रतिशत आरक्षण की मांग, ब्राह्मण आयोग का गठन जैसे मुददेे भी शामिल  किए गए हैं। दीपक गौड ने कहा कि संगठन का विस्तार पूरे भारत में किया जाएगा। समाज का अगर कोई भाई या परिवार झूठे एससी एसटी के मुकददमें में फंस जाता है तो संगठन उसकी यथासंभव मदद व वकील आदि की  व्यवस्था करेगा। 

उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए तहसील स्तर पर भी कमेटियों का गठन किया जाएगा और सभी जिलों की कार्यकारिणी बनाकर वैबसाईट के माध्यम से एक दूसरे से जोडा जाएगा। समाज के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर तलास किए जाएंगे, उनकी योग्यतानुसार कंपनियों में नोकरी लगवाना संगठन की प्राथमिकता रहेगा। इस बैठक में सर्वसम्मिती से परशुराम आर्मी की अगली मीटिंग जिला पलवल के ओमेक्स सिटी के सामने, मेन हाईवे, पलवल में आगामी 1 दिसंबर, दिन रविवार को सुबह 11 बजे होनी तय हुई है। बैठक में दीपक गौड के अलावा संजय शर्मा, प्रताप शर्मा, श्रीमति राजबाला शर्मा, मनीष कौशिक, अंकित पंडित, मन्नू दादा, एडवोकेट बुद्धदेव व्यास, लक्की गौड, कुनाल वशिष्ठ, ब्रह्म दत्त शर्मा, राहुल मिश्रा, जय भारद्वाज, राकेश भारद्वाज, संजय सहाय, दीन दयाल शर्मा, जितिन शर्मा व मनोज पाठक सहित संेकडों गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: