चंडीगढ़: भाजपा में टिकट वितरण के बाद जिन नेताओं की टिकट कटी उनमे से अधिकतर रोते देखे गए जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तंज कसा है। आजम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद का कहना है कि आप पार्टी में जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ता को टिकट मिलता है bjp में टिक टॉक पर काम करने वालो को। जिनको bjp का टिकट नही मिला वो रोना धोना छोड़कर 5 साल टिक टॉक पर गाने गाए ओर फिर bjp का टिकट पाए। विपुल गोयल जी नरबीर जी अगर टिक टॉक पर गाने गाएंगे तो अगली बार पक्का टिकट पाएँगे
वैसे नवीन जयहिंद की इस बात पर उन्हें लपेटा भी जा रहा है और कहा जा रहा है कि आप के पास बहुत कार्यकर्ता थे जो अजगर वाले गुप्ता को राज्य सभा का सांसद क्यू बनाया गया।
वह चाहे कुछ भी करती है अगर चुनाव जीतेगी तो विधानसभा जाएगी कम से कम तुम्हारी पार्टी की तरह पैसे लेकर अजगर वाले नेताओं को राज्यसभा तो नहीं भेजा गया।— Paras Sharma (@pks_125) October 5, 2019
Post A Comment:
0 comments: