चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख है। कल से नामांकन भरने वाले नेताओं का ताँता लगा है और आज सैकड़ों नेता नामांकन भरेंगे। नामांकन पत्रों में उम्मीदवारों की ओर से भरी गई जानकारी के अुनसार भाजपा नेता एवं प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की पूंजी 78 करोड़ बढ़ गई है। उनके पास 36 वाहन हैं। जबकि कांग्रेस नेता सुरजेवाला के पास एक भी गाड़ी नहीं है। यानी कि वे वाहन रहित हैं।
नारनौंद से चुनाव लड़ रहे वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और उनकी पत्नी एकता की संपति पिछले पांच साल में दोगुनी बढ़ गई है। वर्ष 2014 में उनके पास 77.40 कराेड़ की संपति थी जो अब 78.6 करोड़ रुपए बढ़कर 156 करोड़ हो गई है। इनके पास मर्सिडिज बैंज्स सहित 36 वाहन हैं। वित्त मंत्री की कमाई का हिसाब लगाएं तो हर महीने एक करोड़ रूपये से ज्यादा है। नेता बनने के बाद कमाई बढ़ती है इसलिए तो हरियाणा के वो नेता दहाड़े मारकर रो रहे है जिनकी टिकट कटी है या जिन्हे टिकट नहीं मिली है।
Post A Comment:
0 comments: