Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आज रामलीला में सीताहरण है, रामलीला  देखने जरूर जाऊंगा- अरविन्द केजरीवाल 

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: दिल्ली में जल्द विधानसभा चुनाव है और दिल्ली के सीएम बड़े-बड़े वादे कर इस बार भी दिल्ली में आम आदमी की सरकार बनाना चाहते है। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में अच्छा कामकाज कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर कभी कभी किसी बकलोल जैसी बातें पर घिर जाते हैं। अब केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है और लिखा है कि आज राम लीला में सीताहरण है। मैं आज शाम अपने परिवार के साथ देखने जाऊँगा। बचपन में रोज़ देखने जाते थे। पूरा साल राम लीला का इंतज़ार रहता था

आपने कभी रामलीला देखी? ज़रूर देखने जायें। अपने बच्चों को साथ ले जायें। भगवान राम के जीवन से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
केजरीवल के इस ट्वीट के बाद उन्हें लोग जमकर लपेट रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि सीताहरण देखना है ????????
तुम्हारी यही सोच ही हम हिंदुओं को आहत करती है,
ये भी लिख सकते थे रामलीला देखने जायेंगे लेकिन तुमने सीताहरण के प्रकरण को ऐसे पेश किया है जैसे तुमको बहुत ख़ुशी हुई है माता सीता के अपहरण से ,
हिंदुओं के प्रति तुम्हारी घटिया सोच हम पहले भी देख चुके है , आप साफ़ सुथरी राजनीती करने आए थे, हमने भी झंडे उठाए थे आप के लिए,
मगर आज चंद शांतिदूतों के वोट के लिए हम हिंदुओं के आस्थाओं पे चोट मत करो,या तो साफ़ सुथरी राजनीती करो और अगर करने में नाकाम हो तो संन्यास लेलो राजनीति से लेकिन बार बार हिंदुओं स्वाभिमान से खिलवाड़ बंद करो, केजरीवाल कैसे घिर रहे है उनके ट्विटर पेज पर जाकर पढ़ें। कुछ कमेंट्स उनके ट्वीट के नीचे 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: