फरीदाबाद: शहर में तमाम गड़बड़झाले हुए हैं और एक दो नहीं सैकड़ों करोड़ के गड़बड़झाले हुए हैं। विकास के नाम पर आया पैसा खूब खाया गया है। शायद यही कारण है कि जिले में जिस तरह से पैसा आया उतना विकास नहीं दिख रहा है।
अब भ्रष्टाचार विरोधी मंच की तरफ से बड़ी चल रही है। मच के वरुण श्योकंद ने फेसबुक पर लिखा है कि चोरों को अगर टिकट मिली तो समझा जायेगा कि खट्टर की शह पर उन्हें टिकट मिली है और पूरे शहर में खट्टर चोर है। के पोस्टर लगाए जायेंगे।आपको बता दें कि भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने कई गड़बड़झालों का खुलासा किया लेकिन भ्रष्ट अधिकारीयों पर कार्यवाही के बजाय उनका प्रमोशन हो गया। मंच का मानना है कि ऐसा नेताओं के कारण हुआ है। नेता उन्हें बचा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: