नई दिल्ली- मुद्दों के अभाव में तरस रही कांग्रेस कभी-कभी ऊल-जुलूल मामलों को मुद्दा बना फंस जाती है।
रेप मामले में आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ आरोप लगाने वाली छात्रा के समर्थन में पदयात्रा निकाल रहे कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पर रेप का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा और उसके कई साथी जेल में इसलिए हैं क्यू कि ये सब पूर्व केंद्रीय मंत्री का वीडियो बना उन्हें ब्लैकमेल पर उनसे पांच करोड़ रूपये की मांग कर रहे थे। एक तरह से ये हनीट्रैप का मामला था लेकिन अब कांग्रेस हनीट्रैप गैंग का साथ दे रही है इसलिए सोशल मीडिया पर घिर रही है।
साल में 43 वीडियो बनवाओ फिर ब्लैकमेल करो 5 करोड़ मांगो और न मिले तो अबला नारी बनके केस कर दो अच्छा धंधा है कमाने का😠😠— आशीष मिश्रा (@AsHiShM8299) September 30, 2019
ताजा जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर से लखनऊ तक पदयात्रा निकालने से पहले ही जितिन प्रसाद को उनके आवास में नजरबंद कर दिया है। कांग्रेस नेता को हिरासत में लिए जाने के बाद में यूपी में सियासी हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू होने को है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी को आखिर किस बात का डर है।
इस चोरनी और भू-माफिया की बीवी को up के अपराध दिखते हैं और राजस्थान में हुये बलात्कार पर भी चुप्पी साधे हुए है नौटंकीबाज ।— Arvind Gupta (@DrArvindGupta14) September 30, 2019


Post A Comment:
0 comments: