नई दिल्ली- रात्रि भर जगाने-भगाने के बाद अब तक भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची नहीं जारी की है लेकिन माना जा रहा है कुछ देर में भाजपा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी। सूची जारी करने से पहले केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों से चर्चा के बाद चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर के निवास पर एक बार फिर बैठक हो रही है। बैठक अभी चल रही है। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला मौजूद हैं। संभावना है कि बैठक के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।
कल रात्रि से ही भाजपा के संभावित उम्मीदवार सूची का इन्तजार कर रहे हैं। आज सुबह से कुछ अफवाहों के कारण कई भाजपा नेताओं को भागना भी पड़ा क्यू कि सोशल मीडिया पर कई फर्जी लिस्ट और ऐसी पोस्ट वाइरल हुईं जिन्हे देख नेताओं को फिर दिल्ली भागना पड़ा। कई नेता तो कई एक हफ्ते से दिल्ली में ही डटे हैं।
Post A Comment:
0 comments: