चंडीगढ़: कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में दहाड़े थे जिससे खट्टर सरकार और जोशीली हो गई है और सीएम मनोहर लाल ने शाह के सामने कहा कि 75 से ज्यादा सीटें जीतेंगे तो आने वाला कल भी खास ही है। सूत्रों द्वारा पता चल रहा है कि भूपेंद्र हुड्डा कल कांग्रेस छोड़ देंगे। सूत्रों की मानें तो हुड्डा की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से बात चल रही है और एनसीपी चीफ के साथ इस बारे में तमाम बातचीत हो चुकी है। एनसीपी हरियाणा में कांग्रेस का विकल्प बनकर उभरेगी। कई हुड्डा इस बात का इशारा भी करने लगे हैं।
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस हाईकमान की गलतियों के कारण हुड्डा एनसीपी की तरफ झुके थे क्यू कि हाईकमान तक कई बार सन्देश पहुंचाया गया कि प्रदेश में कांग्रेस की हालत खराब होती जा रही है। अशोक तंवर के नेतृत्व में 2014 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़े गए। फिर नगर निगम और जींद उपचुनाव में पार्टी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। हालिया लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीटों पर हार हुई। हाईकमान से कुछ नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की कमान हुड्डा को सौंपी जाए लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ इसलिए हुड्डा ने अलग जाने के बारे में सोंचा। माना जा रहा है कि कल इस बारे में बड़ा एलान हो जायेगा लेकिन सूत्र 100 फीसदी सही ही नहीं होते और अगर हाईकमान कल तक कोई इशारा कर दे कि हुड्डा को कांग्रेस की कमान दे दी जाएगी तो कुछ अलग भी हो सकता है।
Post A Comment:
0 comments: