नई दिल्ली: काफी समाय से आम आदमी पार्टी से बगावत कर रहे दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा आज भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। हाल में आम आदमी पार्टी ने उनकी सदस्य्ता भी रद्द कर दी थी। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। कपिल का कहना है कि वह बिना किसी शर्त के और विधानसभा चुनाव में टिकट हासिल करने की मंशा रखे बिना बीजेपी जॉइन कर रहे हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जिताने के लिए प्रचार करेंगे।
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं और सभी पार्टियों ने चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव जनवरी या फरवरी में होंगे और यही कारण है कि केजरीवाल ने जनता को सौगातों की झड़ी लगा दी है। बिजली-पानी, मेट्रो, बस में फ्री यात्रा सहित कई बड़ी घोषणाएं हो चुकी हैं।
Post A Comment:
0 comments: