फरीदाबाद: अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवार अब घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। बड़खल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अभी तक कहीं दूर तक भी जन संपर्क करती नहीं दिख रही है तो भाजपा मोदी नाम जपकर फिर चुनाव जीतना चाहती है। क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के नेता धर्मबीर भड़ाना 2014 के बाद से ही मुख्य विपक्षी नेता की भूमिका अदा कर रहे हैं। कांग्रेस पिछली हार के बाद यहां सो गई थी जो अब तक नहीं जागी। कभी -कभी किसी मुद्दे पर कांग्रेसी नेता घर के ऐसी रूम में बैठकर कोई प्रेस नोट मीडिया तक पहुंचा देते हैं।
भड़ाना की बात करें तो धर्मबीर भड़ाना कई दिनों से डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे हैं और इसका उन्हें फायदा भी मिल सकता है और इस बार वो सामने वाले नेताओं को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। पिछली बार ललित नागर, टेकचंद शर्मा और नगेन्द्र भड़ाना को जीत उनकी मेहनत से मिली थी और इन तीनों विधायकों के सामने मोदी का जादू नहीं चला था। अब भड़ाना उसी राह पर चल रहे हैं और 2014 की हार के अगले दिन से ही क्षेत्र में जनता के बीच पहुँचने लगे। यहाँ भाजपा में बगावत के आसार हैं और भाजपा में बगावत हुई तो एक गुट दूसरे गुट को हराने का हर प्रयास करेगा जिसका फायदा किसी तीसरे को मिल सकता है।
Post A Comment:
0 comments: