नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मानसून की मूसलाधार बारिश से जन जीवन त्रस्त हो गया है लेकिन कई राज्यों में अब भी मानसून का इन्तजार हो रहा है। अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि देश के 15 राज्यों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में कई राज्यों के शहरों का भी नाम लिया है जहाँ भारी बारिश हो सकती है। इन शहरों में मोदी नगर, गाजियाबाद, फरीदाबाद, पलवल , सोहना, बिनौर, रुड़की, बुलंदशहर, अलीगढ़, अमरोहा जैसे शहर शामिल हैं।
बताया का रहा है कि इन शहरों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। हरियाणा के फरीदाबाद की बात करें तो यहाँ असली वाला मानसून अब भी नहीं आया है। विपक्षी पार्टियों के नेता लगभग एक महीने से असली वाले मानसून का इन्तजार कर रहे हैं ताकि नगर निगम और सरकार की पोल खोल सकें। आज की चेतावनी में फरीदाबाद का भी नाम है। देखते हैं ये चेतावनी सही होती है या पहले जैसी ही फुस्स हो जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: