चंडीगढ़: हरियाणा में होने वाले संभावित महागठबंधन के बारे में कल दिन पर चर्चाएं चलतीं रहीं। चर्चाओं को उस दौरान बल और बिला जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अभय चौटाला में गुटर गुं होते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वाइरल हुईं। कहा जाने लगा कि इनेलो भी हुड्डा के महागठबंधन में शामिल हो सक्ती है। हाल में हरियाणा के कई बड़े कांग्रेसी नेताओं ने कहा था कि भाजपा को मात देने के लिए हम महागठबंधन बनाने जा रहे हैं। हुडडा के करीबी पलवल के कांग्रेस के विधायक करण सिंह दलाल ने सार्वजनिक रूप से महा गठबंधन का जिक्र किया था।
आपको बता दें कि हरियाणा में महागठबंधन की चर्चा और पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला द्वारा रोहतक के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की सार्वजनिक रूप से तारीफ किए जाने के बाद शुक्रवार को विधानसभा के माॅनसून सत्र के दौरान प्रदेश में नए राजनीतिक समीकरण बनते दिखाई दिए। सदन में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा तथा अभय चौटाला के बीच मंत्रणा ने नई राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दे दिया। विधानसभा में माॅनसून सत्र के पहले दिन जब कांग्रेस के विधायक किरण चौधरी, कर्ण दलाल और रणदीप सुरजेवाला अलग-अलग मुद्दों पर एक साथ सरकार को घेर रहे थे, तो अचानक अभय चौटाला अपनी कुर्सी से उठे और हुड्डा के साथ जाकर बैठ गए। अभय व हुड्डा ने आपस में करीब तीन मिनट बातचीत की। इसके बाद बातचीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वाइरल हो गईं। राजनीति की बात करें तो नेताओं का कोई अपना और कोई पराया नहीं होता। नेताओं का ऊँट कोई भी करवट बदल सकता है।
Post A Comment:
0 comments: