नई दिल्ली: हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ जहाँ के सरकारी स्कूलों और कालेजों में दाखिले के लिए लाइन लगती है। हरियाणा के पड़ोस में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जहाँ भी अब सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए लाइन लगती है लेकिन खट्टर के पंडित जी उर्फ़ हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा हरियाणा का एक भी स्कूल शायद ही बता सकें जहाँ दाखिले के लिए लाइन लगती हो। लंदन की सैर कर आये खट्टर के पंडित जी बड़े बड़े दावे कर रहे हैं और अभी कुछ मिनट पहले की खबर आप पढ़ सकते हैं कि पंडित जी के क्या क्या दावे हैं लेकिन पंडित जी पौने पांच साल से प्रदेश के शिक्षा मंत्री हैं और एक भी काम शायद ऐसा बता सकें जो इन्होने जनता के हित में किया है।
वर्तमान समय में शिक्षा हरियाणा में सबसे ज्यादा मंहगी है और ऐसा लगता है कि चम्बल के डाकुओं ने अब हरियाणा का रुख कर दिया है और उन्होंने मोटा माल कमाने के लिए इस राज्य में स्कूल खोल लिया है। सच कड़वा होता है लेकिन सच तो सच है। बेचारी हरियाणा की लगभग ढाई करोड़ जनता ठगी जा रही है। खट्टर के पंडित जी हरियाणा की गरीब जनता के बारे में शायद ही कभी कुछ सोंचे हों। फिर भी दावे कर रहे हैं कि 75 सीटें जीतेंगे। खट्टर के पंडित जी जहाँ से भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे वहां अपने प्रचार में इन्होने मोदी का नाम न लिया तो जमानत जब्त हो सकती है। ऐसा हो ही नहीं सकता, खट्टर के पंडित जी हर गली कूचे में मोदी का ही नाम लेंगे ताकि नाव पार हो जाये। इन्होने अपने कार्यकाल में ऐसा कुछ नहीं किया कि ये दुबारा विधायक बन सकें लेकिन मोदी हैं तो इस युग में सब कुछ मुमकिन है।
Post A Comment:
0 comments: