फरीदाबाद: वार्ड 16 फरीदाबाद के अंतर्गत आने वाले भाखरी गांव का एक ट्यूबबेल लगभग एक महीने से बंद पड़ा है जिस कारण लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं। ये ट्यूवबेल भाखरी गांव में मंदिर खेड़ा देवट में लगा था और एक महीने से बंद होने के कारण मंदिर परिसर के कई पेड़ सूखने लगे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक महीने पहले ये ट्यूवबेल खराब हुआ था और उस समय नगर निगम से कुछ लोग आये थे और ट्यूवबेल की मोटर निकाल कर ले गए थे। उसके दस दिन बाद यहाँ से पाइप भी उठा ले गए और दूसरे बोर में यहाँ की पाइप और मोटर लगा दी गई। अब उनका कहना है कि इसमें नई मोटर और पाइप लगाई जाएगी लेकिन एक महीने हो गए। अभी तक यहाँ न मोटर और न ही पाइप लगाईं गई। आज स्थानीय लोगों ने नगर निगम मुख्यालय पहुँच ट्यूबबेल जल्द ठीक करवाने की मांग की।
Post A Comment:
0 comments: