Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हिंदू मंदिरों के तोड़ने, हिन्दुओं के पलायन के खिलाफ VHP का प्रदर्शन

Protest-By-VHP-In-Rohtak
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

हर्षित सैनी: रोहतक, 9 जुलाई। हिंदू मंदिरों के तोड़ने, हिन्दुओं के पलायन, मासूम हिन्दू बच्चियों से अनाचार, हिन्दू समाज को अपमानित करने के प्रयासों के विरुद्ध राष्ट्रीय आह्वन पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन के साथ जिला उपायुक्त रोहतक को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि देश में अनावश्यक रुप से हिंदू समाज को अपमानित करने वाली इन घटनाओं पर अविलम्ब रोक लगाने का आदेश दिया जाए। 
     बजरंग दल के जिला संयोजक मनीष नारंग ने कहा कि कितने शर्म की बात है कि हिन्दुओं के प्रति होने वाले अपराध के विरुद्ध न तो मीडिया संज्ञान लेता है और न ही पुलिस प्रशासन जिससे समाज में नकारात्मक भाव पैदा हो रहा है, जिसके दुष्परिणाम भयंकर हो सकता है। 

      विहिप हरियाणा के प्रान्तीय कार्यालय प्रमुख विनोद श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अंकित,श्रवण, जीतू मलिक, वलविन्द्र ढिल्लों, सुंदर ओहल्याण, रवि मिश्रा, चीनू मक्कण, सागर खुराना, नवीन चांदना, नवीन वत्स, विश्व हिंदू परिषद के तिलक राज, अमित सुनेजा, विनोद श्रीवास्तव, दुर्गा वाहिनी की मीना अटकाण, संतोष राघव उपस्थित थी।
    विहिप के नेताओं ने सरकार तथा मीडिया से पुरजोर अपील की कि इस प्रकार की घटनाओं का सही विश्लेषण कर दोषियों को शीघ्र सजा दिलवाई जाए अन्यथा हिन्दू समाज के सब्र का बांध टूटा तो भयंकर परिणाम होंगे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: