नई दिल्ली: हरियाणा सहित देश के कई ऐसे राज्य हैं जहाँ अगर पुलिस किसी बदमाश को गोली मार दे तो मानवाधिकार आयोग सहित देश के कई संगठन पुलिस पर सवाल उठाते हैं और इन राज्यों की सरकारें भी अपने पुलिसकर्मियों के हाँथ बांधकर रखती हैं जिस कारण यहाँ के अपराधी बेख़ौफ़ होकर घूम रहे हैं। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बनने के बाद पुलिस के हाँथ खोल दिए गए और यूपी पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर शुरू कर दिए। उस समय मानवाधिकार आयोग और विपक्ष ने पुलिस पर कई आरोप लगाए लेकिन योगी सरकार ने आयोग और विपक्ष के आरोपों को नजरअंदाज कर दिया और पुलिस को खुली छूट जारी रखी और अब भी पुलिस हर रोज लगभग आधा दर्जन एनकाउंटर कर रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली से सटे नोयडा में एक लुटेरे को गोली मार दबोचा गया है।
एसपी नोएडा ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी लूटेरा ऋषभ गोली लगने से घायल हुआ है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस लुटेरे पर विभिन्न थानों में करीब 12 अभियोग लूट के पंजीकृत है। इसके पास लूटे गये 05 मोबाइल, सोने का कुंडल, चोरी की बाइक, 5800 रूपये तथा अवैध असलहा बरामद। इस पर 25 हजार का इनाम था। देखें वीडियो कैसे दबोचा गया लुटेरा
Post A Comment:
0 comments: