नई दिल्ली: समय के साथ चोरी, ठगी और लूट के तरीके भी बदल गए। अब अधिकतर डकैत बन्दूक लिए नहीं दिखते, मोबाईल और लेपटॉप और सूटबूट में पहन किसी दफ्तर में बैठ लोगों के करोड़ों लूट लेते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा में लोन देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली एक फर्जी कंपनी का पर्दाफाश किया है। साइबर सेल टीम और सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठगों में 17 महिलाएं भी शामिल हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण ने बताया कि विगत कुछ समय से लोन के नाम पर ठगी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. साइबर सेल द्वारा की गई जांच में पता चला कि लोन दिलवाने के नाम पर देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से ठगी करने वाली कंपनी का कार्यालय नोएडा के सेक्टर-तीन में स्थित है. एसएसपी ने बताया कि साइबर सेल टीम के प्रभारी बलजीत सिंह के नेतृत्व में सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस के साथ फर्जी कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी की गई. वहां से 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
Post A Comment:
0 comments: