चंडीगढ़: हरियाणा में विपक्ष इस समय हिचकोले खा रहा है। कांग्रेस इस समय प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी है। इनेलो के कई विधायकों के इनेलो छोड़ने के बाद कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी बनी और माना जा रहा था कि विधानसभा चुनावों में भाजपा की टक्कर कांग्रेस से होगी लेकिन कांग्रेस में अब भी कोई उत्साह नहीं देखा जा रहा है। हाल में कुलदीप बिश्नोई के ठिकानो पर आयकर का छापा और उसके बाद पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुडा पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा ये बता रहा है कि कांग्रेस को चुनावों तक उभरने नहीं दिया जाएगा। कल ईडी ने हुड्डा से कई घंटे पूंछतांछ की जिसके बाद आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तबियत अचानक ज्यादा खराब हो गई।
बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम को दुबारा पूंछतांछ के लिए आज बुलाया गया था लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण 6 अगस्त की तारीख पड़ गई लेकिन हुड्डा की तबियत इसी दौरान खराब हो गई और एमएलए आवास फ़्लैट पर डाक्टरों को बुलाना पड़ा। इस तरह हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के बड़े नेताओं पर शिकंजा कसता दिख रहा है। हिसार के पूर्व सांसद एवं आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई के प्रतिष्ठानों व आवासों पर भी आयकर विभाग ने छापे और अब हुडा पर ईडी का शिकंजा, इसके पीछे कोई राज बताया जा रहा है।
चुनावों से ठीक पहले ऐसी कार्यवाही से कांग्रेस की भी तबियत खराब होने लगी है। कई विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के इक्का-दुक्का नेता ही अब कांग्रेस की टिकट मांग रहे हैं। कई बड़े कांग्रेसी भी चाहते हैं कि किसी जुआड़ से उन्हें भाजपा की टिकट मिल जाए। प्रदेश के विपक्ष का इस बार जो हाल है ऐसा कभी नहीं था। कांग्रेस में गुटबाजी, इनेलो का टूट जाना और अब आम आदमी पार्टी में बगावत विपक्ष के लिए शुभ संकेत नहीं दे रहे है।
Post A Comment:
0 comments: