Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नई बोतल में पुरानी शराब जैसा है आज पेश किया गया बजट: लखन सिंगला

Lakhan-Singla-Congress-Faridaabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने केंद्र सरकार के बजट को केवल दिखावा करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में जनता को कुछ नहीं दिया गया उलटा पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर उनपर और दबाव डाल दिया गया है।

लखन  सिंगला ने कहा कि तमाम बढ़ चढक़र दावे करने वाली केंद्र की मोदी सरकार ने चुनाव जीतने के बाद अपने पहले बजट में ही जनता को झुनझुना थमा दिया है। सरकार ने आम व्यक्ति को कुछ नहीं दिया। बजट के अनुसार अब कैश निकासी पर टीडीएस का प्रस्ताव किया गया है। सरकार ने पहले ही नोटबंदी और जीएसटी से लोगों की, बाजार की कमर तोड़ कर रख दी है। अब वह लोगों को खड़े भी नहीं रहने देना चाहते हैं। सरकार कह रही है कि वह कैश को चलने नहीं देगी। तो हमारे दैनिक काम कैसे पूरे होंगे। 

लखन कुमार सिंगला ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में फेल सरकार ने नई बोतल में पुरानी शराब ही पेश की है। ऊपर से सरकार अपनी कंपनियों को बेचने का ऐलान बजट में कर रही है। जिससे संशय की स्थिति बन रही है। इस सरकार में सबकुछ प्राइवेट होने जा रहा है। जब देश में कुछ भी सरकारी बचेगा नहीं तो सरकार की भी क्या जरूरत है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: