Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

चार दिन से लापता एकजोत कौर का सुराग लगाने में पुलिस नाकाम

Kurukshetra-Haryana-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र। राकेश शर्मा: रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुई एकजोत कौर का पुलिस सुराग लगाने में नाकाम रही है। परिजनों ने पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। बता दें कि एकजोत कौर तीन दिन पहले कल्याण नगर के किडजी स्कूल से घर वापिस आते समय लापता हो गई थी। एकजोत कौर के लापता होने पर उनके पिता वरिष्ठ पत्रकार जसबीर दुग्गल ने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत पुलिस मे दर्ज कराई थी। है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस पर ढिलमुल कार्रवाई का आरोप लगाते हुए परिजनों ने समाजसेवी संगठनों व पत्रकार सं्रगठनों के साथ एसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शिअद के प्रदेश प्रवक्ता कंवलजीत अजराना, समाजसेविका उषा कुमारी, कांग्रेस नेता लक्ष्मीकांत शर्मा, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन प्रवीण चौधरी व अन्य लोग मौजूद रहे। 

मामले में की जा रही है जांच : एसपी 
कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व एकजोत के परिजन सुबह से ही एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर डट गए। इस दौरान सरकार व पुलिस प्रशासन की ढूलमुल रवैये को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर डीएसपी परिजनों से मिलने पहुंचे लेकिन परिजनों ने डीएसपी से बातचीत करने से मना कर दिया व मौके पर एसपी से बातचीत करने की बात कहने लगे। कई घंटों के प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पहुंची। आस्था मोदी ने कहा कि वे सिर्फ लडकी के पिता से बात करेंगी और उन्होंने किसी भी समाजसेवी या लडकी के परिजनों से बात नही की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि  पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। शहर की सीसीटीवी फुटेज मंगवाई जा रही है। 

जांच के दौरान मिले सीसीटीवी कैमरे खराब 
बता दें कि एकजोत को एलएनजेपी अस्पताल के ठीक सामने कल्याण नगर से स्टेट हाईवे पर आना था जहां से वह ऑटो के जरिये अपने घर पहुंचती। कल्याण नगर की गली नंबर एक के नजदीक एक हॉटल के बाहर लगे कैमरे में तो एकजोत जाती हुई दिखाई दे रही है। इससे चंद मीटर की दूरी पर ही एलएनजेपी अस्पताल है, अस्पताल के बाहर स्टेट हाईवे पर दो बडे कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन पुलिस व परिजन जब एलएनजेपी में सीसीटीवी खंगालने के लिए पहुंचे तो पाया कि बाहर लगे दोनो सीसीटीवी कैमरे खराब पडे हैं। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रखने के लिए प्रशासन व सरकार कितनी सजग है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: