फरीदाबाद: कल रात्रि एक व्यापारी का अपहरण हुआ जिससे 10 वसूलने की बात सामने आई और अफवाह उड़ी कि ये कौशल गैंग का कारनामा था। इस मामले में फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि ये किसी गैंग का कारनामा नहीं था। पुलिस के मुताबिक़ सेक्टर 8 थाने में स्क्रैप व्यापारी द्वारा दी गई फिरौती की शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने इस केस की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है। क्राइम ब्रांच द्वारा की गई प्रारंभिक जांच व कुछ अन्य तथ्यों से सामने आया है कि इस केस में बताए गए किसी गैंग का हाथ नहीं है क्राइम ब्रांच इस पर लगातार कार्य कर रही है जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा ।
Post A Comment:
0 comments: