फरीदाबाद। फरीदाबाद की पृथला विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को भाजपा को उस समय बड़ी मजबूती मिल गई, जब स्थानीय विधायक पं. टेकचंद शर्मा के संयोजन में क्षेत्र के 86 सरपंचों, 40 ब्लाक समिति के मेम्बरों व 4 जिला पार्षदों सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भाजपा में शामिल हुए सभी लोगों का पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें पूरा मान-सम्मान दिलाने का विश्वास दिलाया। हालांकि स्थानीय विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने अभी भाजपा ज्वाइंन नहीं की है परंतु पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि वह चुनाव जीतने के बाद से ही भाजपा को समर्थन दे रहे है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल जब कहेंगे, तब वह बिना किसी कंडीशन के पार्टी में शामिल हो जाएंगे। इस दौरान विधायक के राजनैतिक सलाहकार डा तेजपाल शर्मा, विधायक जी के दमाद पुत्र दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष कप्तान भाटी, चेयरमैन भुपेन्द्र हुड्डा, चेयरमैन प्रहलाद सिंह, सरपंच एकता मंच के प्रधान विनोद भाटी, अखतर खान सरपंच, अम्मी खान सरपंच, रशीद खान सरपंच, निसार खान सरपंच, सरपंच उमर मोहम्मद, विक्रम सिंह जि़ला पार्षद, राजेन्द्र सिंह जि़ला पार्षद, नानकचन्द पुर्व जि़ला पार्षद, जय प्रकाश शर्मा ब्लाक पार्षद, निशान्त हुडा सरपंच गुरुदत सरपंच सहित सैकड़ों समाज के सभी वर्गो व धर्मो के लोगो ने भाजपा मे आस्था जताते हुए मोदी जी व खट्टर साहब की हाथ मजबूत करने का वायदा किया।
सीकरी स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि वह शुरु से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों से प्रभावित है और इसलिए वह भाजपा को समर्थन दे रहे है। उन्होंनेे कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के आर्शीवाद से पिछले पांच सालों के दौरान पृथला क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है और क्षेत्र में और विकास हो, इसके लिए आज भारी तादाद में लोगों ने भाजपा ज्वाइंन की है। वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि आज विधायक टेकचंद शर्मा के कार्यालय पर सदस्यता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया है जिसमें 86 सरपंच और चार जिला पार्षद वह 40 ब्लॉक समिति के मेंबर सहित सैकड़ों लोगों ने बीजेपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकासपरक सोच के चलते ही आज भाजपा का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो सदस्यता अभियान चलाया हुआ है, उसके अंतर्गत फरीदाबाद में प्रतिदिन सैकड़ों-हजारों कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ रहे है और पार्टी को मजबूत कर रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सदस्यता अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे और भाजपा ऐतिहासिक बहुमत से पुन: सत्तासीन होगी।
Post A Comment:
0 comments: