चंडीगढ़, 20 जून- हरियाणा सरकार ने नगर निगम फरीदाबाद की 18 एकड़ भूमि जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वाईएमसीए), फरीदाबाद को हस्तांरित करने की स्वीकृति प्रदान की है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि यह भूमि जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को मौजूदा कलैक्टर रेट पर दी जाएगी। नगर निगम, फरीदाबाद द्वारा विश्वविद्यालय को यह भूमि हस्तांरित करने का एक प्रस्ताव पहले ही पारित किया जा चुका है।
Post A Comment:
0 comments: