Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

केजरीवाल पर भड़के पूर्व मंत्री मिश्रा, कहा दिल्ली में आग मत लगवाओ, पुलिस का जख्म भी देखो

Delhi-Clash-sps-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर दिल्ली का दो वीडियो वाइरल हुआ। एक वीडियो में ऑटो ड्राइवर की पुलिस द्वारा पिटाई,  दूसरे में ऑटो ड्राइवर के साथियों द्वारा एसीपी त्यागी पर हमला, सोशल मीडिया पर अजीब प्रतिक्रिआएं आ रहीं हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ऑटो ड्राइवर ने गलती की शुरुआत की थी और उसने पहले तलवार से एएसआई देवेंद्र पर हमला किया था। कुछ लोग जख्मी एएसआई की तस्वीरें भी पोस्ट कर रहे हैं। इस विवाद की शुरुआत  शुरुआत दिल्ली पुलिस और ग्रामीण सेवा (टेंपो) के ड्राइवर सरबजीत सिंह के बीच में गाड़ी को सड़क पर रोककर सवारी बैठाने को लेकर उस वक़्त  शुरू हुआ जब सरबजीत नाम का चालक गांधी विहार से आ रहा था, तो सरबजीत ने सवारी बैठाने के लिए सड़क पर अपनी गाड़ी को रोक दिया जिसकी वजह से जाम लगने की संभावना को देखते हुए मुखर्जी नगर थाने के एएसआई देवेंद्र से सरबजीत को टोका तो दोनों के बीच हल्की कहासुनी हो गई।

उस वक़्त तो देवेंद्र वहां से चले गए लेकिन सरबजीत जैसे ही थाने के पास पहुंचा एएसआई देवेंद्र ने उसे रोका और गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी करने को लेकर फिर टोका तो सरबजीत ने अपनी तलवार निकाल कर पुलिस वाले को धमकाना शुरू कर दिया।  सरबजीत के हाथ मे तलवार देख कर देवेंद्र ने फोन कर अपने साथी पुलिस वालों को बुलाने लगा। फोन करने के बाद देवेंद्र पैदल ही थाने गया और कई पुलिस वालों के साथ वापस आया. लेकिन उस वक़्त तक सरबजीत अपने 15 साल के बेटे बलवंत के साथ अपनी गाड़ी की तरफ जा रहा था।  पीछे से आ रहे पुलिस वालों ने सरबजीत को आवाज़ लगाकर रुकने को बोला तो सरबजीत तलवार लेकर पुलिस वालों की तरफ आने लगा।

सरबजीत के हाथ मे तलवार देख पुलिस वाले रुक गए और पीछे हटने लगे।  इसी बीच सादे कपड़ों में एएसआई योगराज ने सरबजीत को पीछे से पकड़ लिया।  सरबजीत को बेबस देख मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने डंडों से पीटना शुरू कर दिया।  इस दौरान सरबजीत भी पुलिस वालों से भिड़ गया और उसने तलवार से पुलिस वालों के ऊपर हमला कर दिया, जिसमे योगराज के सिर पर चोट आई। 

जिस वक़्त पुलिस वाले सरबजीत को काबू करने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान उसके बेटे बलवंत ने गाड़ी से पुलिस वालों को टक्कर मार दी। पुलिस ने किसी तरह सरबजीत और उसके बेटे को काबू किया और थाने ले गए. सरबजीत का कहना कि उसने आत्मरक्षा में पुलिस पर हमला किया था, जबकि उसके बेटे ने पुलिस पर थाने के अंदर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया। इसके बाद काफी लोग हंगामा करने लगे और एसीपी केजी त्यागी पर हमला किया गया। 
अब ये मामला राजनीतिक बन गया है क्यू कि दिल्ली में जल्द विधानसभा चुनाव हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल फटाफट ऑटो ड्राइवर के घर पहुँच गए। पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे जबकि तीन पुलिसकर्मी कल रात्रि ही सस्पेंड कर दिए गए थे। 
अब दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कई ट्वीट किये हैं और उन्होंने लिखा है कि हो सकता हैं कुछ लोगों को मेरी बात गलत लगें, लेकिन मैं खुलकर कहना चाहूंगा - पुलिस को तलवार निकालकर धमकाना, फिर दौड़ाना, फिर हमला कर देना, एक पुलिस वाला घायल भी हैं, पुलिस क्या करें, मरने का इंतजार ? शहर में सब अपने अपने धर्म के साथ खड़े हो जाएंगे तो पुलिस के साथ कौन खड़ा होगा?
एक और ट्वीट में मिश्रा ने लिखा है कि दिल्ली पुलिस के ACP के जी त्यागी को थाने में घुसकर मारा जा रहा हैं
भीड़ चिल्ला रही हैं - जिंदा मत छोड़ना, खालिस्तान जिन्दाबाद के वीडियो वायरल किये जा रहे हैं, हमलावर के घर CM मिलने जाते हैं, शहर कैसे चलेगा ?
यही नहीं मिश्रा ने अगले ट्वीट में लिखा है कि Please take action - 
@AmitShah @CPDelhi , कल जो पुलिस पर हमला हुआ उसका वीडियो "खालिस्तान जिंदाबाद" लिखकर AAP के लोग वायरल कर रहे हैं, @ArvindKejriwal -  दिल्ली में आग मत लगाओ,  पंजाब में भी यहीं खालिस्तानी खेल खेला था AAP ने
मिश्रा ने अभी कुछ मिनट पहले एक और ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि इस निहत्थे पुलिस वाले पर तलवार से हमला किया गया, सिर में गहरा घाव हैं

इसे ही बाद में सस्पेंड भी कर दिया गया

हमलावर से मिलने CM जा रहे हैं

अगली बार शायद ही कोई
निहत्था पुलिस वाला किसी हथियार बंद से भिड़ने की कोशिश ना करें
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: