Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CM सिटी में सांसद के गनमैन पर जानलेवा हमला, पिस्तौल छीन भागे बदमाश, खट्टर पर उठे सवाल

Crime-In-Karnal-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: सीएम सिटी करनाल और यहाँ से हाल में रिकार्ड मतों से जीते भाजपा सांसद संजय भाटिया के गनमैन पर जानलेवा हमले के बाद विपक्ष खट्टर सरकार और क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। बताया जा रहा है कि  बीती देर शाम का है जब लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने गनमैन पर हमला व पिस्तौल लेकर फरार हो गए थे।  पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ घंटो में ही कुछ हमलवारों को  गिरफ्तार कर लिया और  छीनी गई पिस्तौल भी बरामद कर ली।  घायल गनमैन को घायल अवस्था में सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। करनाल के एसपी सुरेंदर सिंह भोरिया  का कहना है कि दूसरे पक्ष का आरोप फेसबुक के माधयम से पहले गनमैन ने अभद्र भाषा का इस्तमाल किया था ओर अपनी पिस्तौल दिखाते हुए दी थी धमकी दी थी। एक वीडियो में गनमैन दिख भी रहा है और शायद वो उस समय नशे में था।

करनाल के गाँव बाल पबाना में रहने वाला दीपक राणा करनाल से सांसद संजय भाटिया का गनमैन पानीपत से अपने गाँव में कार से घर आ रहा था जब वह गगसिना गाँव के पास पहुंचा उसके ऊपर कुछ कार सवार युवको ने लाठी डडो से हमला बोल दिया, हमले में गनमैन की पिस्टल छिनकर भी वह फरार हो गए थे,हमले में घायल गनमैन दीपक को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ,जहा उसका इलाज चल रहा है , घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलवारों की तलाश शुरू कर दी थी ,कुछ घंटो में पुलिस ने छीनी गई पिस्टल समेत कुछ हमलवारों को गिरफ्तार किया लिया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने लिखा है कि खट्टर सरकार के राज में हरियाणा में गुंडागर्दी,लूटमार व जघन्य अपराध चरम सीमा पर है।क़ानून व्यवस्था ठप्प है व अपराधी निरंकुश है।

जनता तो दूर,सांसद के गनमैन भी अब सुरक्षित नहीं बचे है।

CM के हल्के करनाल में आयेदिन वारदातों की झड़ी लग गयी है,जो शर्मनाक है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: