नूह: दिनाक 05,04,19 को गो टास्क नूह को सूचना मिली के नूह के गाव सूडाका से एक बिना नो की पिकअप गोवंश भरकर आएगी सूचना सही मान गो टास्क नूह ओर बजरंग दल मानेसर ,सोहना गो रक्षा दल ने नाकेबन्दी की गई गाड़ी आती दिखाई दी तो उसे रुकने का इशारा किया तो गाड़ी तेज भगाने लगे। टीम ने गाड़ी के टायर में में काटे मार दिए जिसे उसके 2 टायर फट गए।
तस्कर फिर भी गाड़ी भगा रहे थे लेकिन टीम ने पीछा नहीं छोड़ा और गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी में 4 गाय मिली और 4 गोतस्कर भी मोके पर पकड़े गए। इस मोके पर गो टास्क नूह, सोहना गो रक्षा दल, बजंरग दल मानेसर की टीम मौजूद रही।
Post A Comment:
0 comments: