फरीदाबाद: दिन भर उठापठक के बाद देर शाम सत्येंद्र भड़ाना फरीदाबाद बार एसोशिएशन के अध्यक्ष चुन लिए गए। दिन में कई बार वोटिंग रुकी और बहस भी हुई। मौके पर भारी पुलिस भी पहुँची और काफी देर मतदान बाधित रहा। सत्येंद्र भड़ाना को कुल 760 मत मिले जबकि संजीव चौधरी को 290 वोट मिले और इस तरह भड़ाना बार की सरकार बन गए। संजीव चौधरी ने इस चुनाव पर सवाल भी उठायें हैं। उन्होंने मीडिया को भेजे गए प्रेस नोट में लिखा है कि जो हुआ वो अच्छा नहीं हुआ।
बार एसोशिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रकाश वीर नागर ने सत्येंद्र भड़ाना की जीत में अहम् रोल निभाया और शुरू से ही वो भड़ाना के साथ दिखे और उनके पक्ष में वकीलों से वोट डालने की अपील करते रहे। प्रकाश वीर नागर का कहना है कि सत्येंद्र भड़ाना फरीदाबाद के वकीलों की हर तरह की समस्याएं दूर करेंगे। चुनाव से पहले उन्होंने जो वादा किया था उसे हर हालत में निभाएंगे।
हाल का एक वीडियो देखें
Post A Comment:
0 comments: