नई दिल्ली: चुनावों के समय कुछ जोड़ियां बनती हैं तो कुछ टूटती भी हैं। अटल सरकार में मंत्री रहे भाजपा सांसद शत्रुहन सिन्हा आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। एक हफ्ते पहले उन्होंने एलान किया था कि नवरात्रों में वो कांग्रेस में शामिल होंगे। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद से ही वो अपनी सरकार को घेर रहे थे। उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया शायद इस बात से नाराज थे। भाजपा ने इस बार उनका टिकट भी काट दिया और पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद को मैदान में उतार दिया।
अब शत्रुहन सिन्हा कांग्रेस में शामिल होकर पटना साहिब से ही चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पटना साहिब को लेकर असमंजस में फंसी थी और वहां से किसी और को उम्मीदवार बनाना चाहती थी लेकिन इसी बीच शत्रुहन का बयान आया और उन्होंने दावा किया कि टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, एसपी चीफ अखिलेश यादव, आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी-अपनी पार्टियों में शामिल होने का न्योता दिया था, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि स्थितियां जो भी हों वह पटना साहिब से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अब उन्हें कांग्रेस वहीं से मैदान में उतार सकती है।
Post A Comment:
0 comments: