नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने मिशन टीम को झंडा दिखाकर किया चुनाव प्रचार के लिए रवाना। मिशन मोदी अगेन पीएम 2019 की केंद्रीय टीम ने भाजपा प्रत्याक्षियों व भाजपा विजयश्री के लिए आज से आरंभ की प्रथम चरण की 40 लोकसभाओ की चुनावी प्रचार यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रहलाद भाई मोदी व प्रसिद्ध प्राचीन मरघट वाले बाबा हनुमान मंदिर के श्रीमहंत पंडित वैभब शर्मा, सजंय मौर्य व प्रेम कृष्ण आर्य (पप्पी) गुरमेन्दर गौदंर ने भाजपा का झंडा दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा को बापू की समाधि राजघाट, दिल्ली से रवाना किया।
मिशन के हरियाणा प्रभारी प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने बताया कि यात्रा अपने उद्देश्य नरेंद्र मोदी जी पुनः देश का प्रधानमंत्री बनवाने में सफल हो यह आशीर्वाद लेकर मिशन की टीम प्रथम चरण में लगभग 10 दिनों में 3000 किमी. की यात्रा पूर्ण करेगी। यात्रा में मिशन टीम 40 लोकसभाओं में जाएगी और मिशन की स्थानीय कार्यकारणी को चुनाव कार्य मे सक्रिय कर आगे बढ़ेगी। यात्रा के प्रथम दिन मिशन टीम डॉ. महेश शर्मा , गौतमबुद्ध नगर, डॉ. सत्यपाल आर्य , बागपत, श्री डॉ. संजीव बालियान , मुज़्ज़फरनगर, राजेन्द्र अग्रवाल, मेरठ व डॉ. रमेश पोखरियाल निसंक , हरिद्वार लोकसभा में प्रवास करेगे। पूर्व सांसद, मंत्री, भारत सरकार व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड रहे इन सभी प्रत्याक्षियों की जीत महत्वपूर्ण है। प्रथम दिन का रात्री विश्राम पूज्य स्वामी श्री रूपेंद्र जी महाराज के हरिद्वार स्थित प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में होगा। पूज्य महाराज जी का सहयोग संघ व भाजपा कार्यो के लिए हमेशा मिलता रहता है। मिशन मोदी अगेन पीएम 2019 (सम्बद्ध : डेमोक्रेसी फाउंडेशन ऑफ इंडिया ट्रस्ट) मिशन से जुड़ने के लिए - 9013910100,9810049117
Post A Comment:
0 comments: