Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कुरुक्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा उमीदवार निर्मल सिंह के नामांकन, सुरजेवाला बीजेपी पर बरसे

Nirmal-Singh-Kurukshetra-Congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा: कुरूक्षेत्र की धरा पर पाड़वों और कौरवों के बीच दुबारा होगा रण कौरव की भूमिका निभाऐगी भाजपा व पांडव होगे कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी निर्मल सिंह। क्योंकि जो पार्टी 72 हजार रूपए में श्रीमद्भगवत गीता को बेच सकते हैं ऐसी भाजपा पार्टी कुरूक्षेत्र से क्या न्याय कर पाएगी, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। उपरोक्त शब्द कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप ङ्क्षसह सुरजेवाला ने कुरूक्षेत्र कांग्रेस भवन में निर्मल सिंह के नामांकन से पहले कार्यकर्ताओं को स बोधित करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र गुरूओं की धरा है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी धरा पर अच्छे दिनों का वायदा किया था, किसानों को फसल पर पच्चास प्रतिशत मुनाफा देने की बात कही,दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात से लेकर,अस्सी लाख करोड़ का काला धन लाने से लेकर ना जाने कितने वायदे देश की भोली भाली जनता से किये लेकिन सब हवा हवाई हो गए। उन्होंने कहा कि भाजपा के झूमलों से प्रभावित होकर देश की जनता ने बैंकों में 28 करोड़ नये खाते खुलवाए जिनमें से 72 लाख हरियाणा प्रदेश के हैं।

 इन पांच सालों में 4 करोड़  70 लाख नौकरियां चली गई। हरियाणा स्टॉफ सेलेक्षन ने शिक्षित बेरोजगारों से धांधली की है। उन्होंने आरोप लगाया कि 40-50 लाख रूपए के पेपर बेचे गए । जबकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जन जन की बात की और हर वर्ग,समुदाय ओर जाति के लिए कार्य किये ओर ााजपा ने जाति का जहर घोलने का काम किया है। पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने अपने स बोधन में कहा कि निर्मल ङ्क्षसह धरती से जुडे हुए नेता है ये चुनाव निर्मल सिंह का नहीं बल्कि जिंदल का चुनाव है। सभी कार्यकर्ता अपने आप को नवीन जिंदल मान कर चुनाव के रण मे उतर कर कांग्रेस पार्टी के सिपाही को जीताने का काम करे। कुरूक्षेत्र प्रत्याशी निर्मल सिंह ने कहा कि वह हर कार्यकर्ता का पूरा स मान करूगा और कुरूक्षेत्र की जनता के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करूगां। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरमोहिन्द्र सिंह चट्ठा,पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व राज्यस ाा सांसद ईश्वर सिंह,पूर्व विधायक दिल्लु राम बाजीगर, बिशन लाल रादौर, तेजबीर सिंह, सुल्तान जडौला, रमेश गुप्ता, मेवा सिंह, अनिल धंतौड़ी, मनदीप तूर, पवन गर्ग, अश्वनी शर्मा ,मेहर सिंह रामगढ, हरप्रीत चीमा, राकेश अग्रवाल, प्रभात शादीपूर, जंगशेर , सुरेन्द्र शर्मा, मामचंद, राजेन्द्र सैणी यारा, जिले सिंह, दर्शन शर्मा, श्यामलाल नंबरदार,जसबीर सिंह, व प्रदीप कुमार के अलावा सैकडो कार्यकर्ता मौजुद रहे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: