नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के पहले हरियाणा में फरीदाबाद का एक नेता बुरी तरह फंसता जा रहा है। इस नेता को उसके समर्थक ही बुरी तरह फंसा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मबीर भड़ाना ने शहर में एक सनसनी फैला दी है जिनका कहना है कि मेरे पास उद्योगमंत्री विपुल गोयल के कारनामों के कई सबूत हैं।
सोशल मीडिया पर एक ग्रुप में जब उन्होंने ऐसा लिखा तो उन्हें ग्रुप से रिमूव कर दिया गया।
भड़ाना ने उस ग्रुप में लिखा था कि ये बेईमान आदमी है। मेरे पास इसकी बेईमानी के सबूत हैं। उन्होंने लिखा कि नकद लेता है कैश
धर्मबीर भड़ाना क्या लिख रहे हैं और क्यू लिख रहे हैं। हरियाणा अब तक ने उनसे इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने ग्रुप में जो लिखा है सोंच समझकर लिखा है और मेरे पास कई सबूत हैं। उन्होंने इशारा किया कि क्रेशर जॉन ने भी वसूली की जाती है। अरावली पर इनके कई फार्म हॉउस हैं जिनमे कुछ इनके हैं तो कुछ इनके खास लोगों के हैं। भड़ाना ने कहा कि मेरे पास कई आडियो वीडियो हैं और जरूरत पडी तो सार्वजनिक करूंगा। पूरे हरियाणा को बताऊंगा कि अरावली का असली लुटेरा कौन है। वैसे आम आदमी पार्टी वाले किसी पर भी आरोप लगा देते हैं। समय बताएगा कौन सही है कौन गलत
आपको बता दें कि हरियाणा के उद्योगमंत्री के खास ने व्हाट्सअप के कई ग्रुपों में लिखा था कि फरीदाबाद का शेर अब दहाड़ेगा संसद में फरीदाबाद लोकसभा में युवाओं की पहली पसंद बने उद्योग मंत्री विपुल गोयल
इसके बाद ये बहस शुरू हुई। अब भड़ाना ने जो लिखा है उन्हें इसका सबूत देना पड़ेगा वरना उद्योगमंत्री उनकी शिकायत कर सकते हैं। देखते रहें आगे बड़ा मजा आने वाला है।
Post A Comment:
0 comments: