Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आपरेशन रोमियों के तहत गुरुग्राम में 42 आवारा युवक पकडे गए

42-Youth-Arrested-in-Gurugram
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
42-Youth-Arrested-in-Gurugram

गुरुग्राम: एम.जी. रोड  व अन्य भीङभाङ वाले ईलाकों में ओपरेशन रोमियों के तहत विशेष अभियान चलाकर 42 आवारा किस्म के युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार  किए गए युवकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई है। 
पुलिस के मुताबिक़  दिनांक 06.04.2019 को समय 10.00 बजे रात से शुरू होकर देर रात तक एम.जी. रोङ पर स्थित अनेक Shopping Mall व उसके आसपास के अधिक भीङभाङ वाले ईलाकों में जाकर ओपरेशन रोमियों के तहत विषेश अभियान चलाया गया । ऐसे स्थानों पर आवार किस्म के लोगों द्वारा महिलाओं व युवतियों के साथ EVE Teasing आदि की घटनाएं घटित होने की सम्भावना बनी रहती है ।

इस अभियान में थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम की टीम, निरीक्षक विष्णु प्रसाद, प्रभारी थाना डी.एल.एफ. फेस-2, गुरुग्राम व प्रभारी पुलिस चौकी MG रोड़, गुरुग्राम अपनी पुलिस टीमों सहित इस विशेष अभियान में शामिल रहे ।

गुरुग्राम पुलिस की पुलिस लाईन में स्थित दुर्गा शक्ति रैपिङ एक्शन फोर्स में तैनात महिला पुलिसकर्मियों सहित लगभग 100 पुलिसकर्मियों द्वारा इस विशेष अभियोग (ओपरेशन रोमियों) में शामिल होकर आवारा किस्म के युवकों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करके उन्हे काबू किया गया ।

इस विशेष अभियान पर ड्यूटी के दौरान उपरोक्त पुलिस टीमों द्वारा कुल 42 आवारा किस्म के युवकों को काबू करके पुलिस थाना ले जाया गया तथा काबू किए गए युवकों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की गई ।

यह ओपरेशन रोमियों समय-समय पर उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार गुरुग्राम के अधिक भीङभाङ वाले ईलाकों में अभद्र व छेङछाङ की हरकते करने वाले युवकों के खिलाफ चलाकर नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाती है ।गुरुग्राम में महिला सुरक्षा को ओर सुदृढ व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से ओपरेशन रोमिंयों चलाया जा रहा है तथा यह लगातार जारी रहेगा ।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: