Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Ward-21 में फूटा 40 लाख का नारियल तो पप्पी ने की गुर्जर, सीमा की जय-जयकार

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
ward-21-Faridabad-news
Faridabad 08 December 2016: फरीदाबाद। वर्तमान हरियाणा सरकार के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की श्रृंखला में अपने हलके में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ आज मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने किया। इस श्रृंखला में लगभग 85 लाख रुपए से तैयार होने वाली एक-दो नंबर चौक से नाथी चौक वाली सीमेंटिड सडक़, 95 लाख रुपए से तैयार होने वाली सिंह सभा गुरूद्वारे से दयानंद रोड़ टी प्वाईंट तक, 20 लाख रुपए की लागत से दो-तीन नंबर चौक से सी-डी-ई-एफ डिवाईडिंग तक की सडक़, 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सेक्टर-21ए की 23 सडक़े, लगभग 27 लाख 50 हजार रुपए की लागत से तैयार होने वाली सेक्टर-21सी पुलिस कमिश्रर कार्यालय के पास की सडक़, 40 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली दयालबाग पुलिस चौकी से रेलवे लाइन तक सडक़, साथ ही 10 लाख रुपए की लागत से एसजीएम नगर ए ब्लॉक काबुली गुरूद्वारे के पास इंटरलॉकिंग टाईलों के कार्यों का शुभारंभ किया गया। 
ward-21-Faridabad-news


वार्ड नं 21 के दयालबाग कालोनी में लगभग 40 लाख रूपये की सडक का शुभारम्भ करते हुए मुख्या संसदीय सचिव बहन सीमा त्रिखा ने कहा कि इस वार्ड में हर तरह के विकास कार्य करवाये जा रहे हैं जो आगे भी जारी रहेंगे ।   मुख्य संसदीय  सचिव का स्वागत करते हुए युवा भाजपा नेता प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने कहा कि  वार्ड में जितने विकास कार्य हो रहे हैं इतने कभी नहीं हुए थे । उन्होंने  केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, सीमा त्रिखा को विकास कार्य करवाने के लिए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश,  हरेंद्र भडाना , श्याम बैशला ,  मनोज शिन्हा, बिरम सिंह , अनिल महाजन ,  मनोज चौधरी ,   दिनेश भडाना गुरू जी.  अनुराग भांडारी ,  अजय सिह ,  कालोनी प्रधान ड़ी ऐस राना ,  कल्यान आदि मौजूद रहे । 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: