Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन की प्रविधि अपनाने से किसानों को होंगे लाभ

Union-Ministry-of-Agriculture-and-Farmers-Welfare

फरीदाबाद, 25 अगस्त। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के क्षेत्रीय केंद्रीय एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन केंद्र, फरीदाबाद द्वारा ग्राम चीरसी (ब्लॉक तिगांव) में खरीफ फसलों पर दो दिवसीय अभिरुचि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय हेड एवं उपनिदेशक डॉ. वंदना पांडेय के निर्देशन में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर किसानों को एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन (IPM) की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बीजोपचार, फसलों में कीट एवं रोगों की पहचान एवं प्रबंधन, जैविक नियंत्रण, फेरोमोन ट्रैप के उपयोग आदि विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। किसानों को खेत में ले जाकर कीटों व रोगों की पहचान और ट्रैप के प्रयोग की प्रायोगिक जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।

किसानों को भारत सरकार द्वारा विकसित मोबाइल एप “राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (NPSS Mobile App)” के उपयोग की जानकारी दी गई, जिसके माध्यम से वे अपने खेत पर ही कीट एवं बीमारियों की पहचान कर तत्काल निदान प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान किसानों को बीजोपचार हेतु ट्राइकोडर्मा वीरदी फफूंदनाशक का वितरण भी किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय हेड एवं उपनिदेशक डॉ. वंदना पांडेय, उपनिदेशक (की.वी.) डॉ. वी. डी. निगम, वनस्पति संरक्षक अधिकारी डॉ. जमुना नेगी, डॉ. लक्ष्मीचंद, सहायक वनस्पति संरक्षक अधिकारी डॉ. रामजीत मौर्य, तकनीकी सहायक आस्था हुड्डा, राज्य कृषि विभाग से डॉ. आनंद कुमार, ब्लॉक कृषि अधिकारी भूपानी सहित कुल 52 किसानों ने सहभागिता की।

DC ने पलवल जिला क्षेत्र में ड्रोन अथवा मानव रहित हवाई वाहन की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध

DC-HARISH-KUMAR-WASHISHT-PALWAL

पलवल, 25 अगस्त। जिलाधीश डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 और ड्रोन नियम-2021 के नियम 24 सहित अन्य सभी प्रासंगिक प्रावधानों और कृत्यों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एहतियात/आपातकाल के उपाय के रूप में मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) की उड़ान पर तत्काल प्रभाव से और आगामी आदेशों तक सख्ती से प्रतिबंध लगाया है।

जिला पलवल में आंतरिक सुरक्षा, कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और मानव जीवन और संपत्ति को खतरे से बचाने और सार्वजनिक शांति कायम रखने या दंगा या झगड़े को रोकने और व्यक्तियों की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए मानव रहित हवाई वाहनों जैसे ड्रोन आदि की उड़ान पर प्रतिबंध लगाए हैं।

जिलाधीश ने अवैध हवाई कवरेज और अन्य अस्वीकृत/असंवैधानिक गतिविधियों के लिए ड्रोन, फ्लाइंग कैमरा, कॉवार्ड कॉप्टर, हेलीकैम आदि जैसे मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) को राष्ट्रीय महत्व के कुछ महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, निषिद्ध स्थानों, आवासीय क्षेत्रों, शैक्षणिक संस्थानों, छात्रावासों, होटलों, धार्मिक स्थानों, पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक आश्रयों, अस्पतालों, अन्य रणनीतिक क्षेत्रों या रणनीतिक बिंदुओं के करीब उड़ाने के कारण शांति, गोपनीयता और सार्वजनिक व्यवस्था के उल्लंघन को ध्यान में रखते हुए और साथ ही समुदाय के जीवन के रखरखाव के लिए टेलीफोन कुंजी बिंदु, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, प्रकाश दृश्यता लक्ष्य, ऊंची इमारतें, पुलिस वायरलेस स्टेशन, एयरो-नॉटिकल संचार स्टेशन, सडक़ें और पुल, बड़ी नदियों पर पुल, रेलवे ओवर ब्रिज, वाणिज्यिक तेल स्टेशन, खदान और गैस कार्य, बिजली पावर स्टेशन, बड़े जल विद्युत कार्य, प्रमुख ग्रिड सब-स्टेशन, निजी कारखाने और प्रतिष्ठान, सिविल हवाई अड्डे, हेलीपैड और प्रतिष्ठान तथा अन्य विविध महत्वपूर्ण बिंदु जैसे जल आपूर्ति/सीवरेज प्रमुख बिंदु, खाद्य भंडारण डिपो, बांध/नियामक, कोषागार और बैंक आदि स्थलों पर ऐसे मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) की उड़ान पर प्रतिबंध लगाए है तथा जिला पलवल के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र के भीतर आंतरिक सुरक्षा के रखरखाव के लिए महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे आदि के अस्वीकार्य रूप से उनके निकट उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगाया है।

जिलाधीश डा. हरीश कुमार वशिष्ठ द्वारा जारी किए गए आदेशों के तहत जिला पलवल के क्षेत्राधिकार में स्थानीय लोगों, पर्यटकों या किसी भी निजी व्यक्ति द्वारा जिनके पास संबंधित सक्षम प्राधिकारी से वैध प्राधिकार/अनुमति है उन्हें छोडकर अन्य द्वारा अवैध हवाई कवरेज, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और अन्य सभी असंवैधानिक गतिविधियों के लिए ड्रोन, ग्लाइडर, रिमोट कंट्रोल एयरक्राफ्ट, फ्लाइंग कैमरा, कॉवार्ड कॉप्टर, हेली कैम आदि जैसे किसी भी यूएवी को उड़ाना प्रतिबंधित किया है। 

कोई भी व्यक्ति जो इस आदेश का उल्लंघन करते हुए किसी ड्रोन या यूएवी आदि को उड़ते हुए देखता है, उसे तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर)/निकटतम पुलिस स्टेशन/नागरिक अधिकारियों को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट करना होगा। यह आदेश पुलिस और ड्यूटी पर तैनात लोक सेवकों, विशेष रूप से हरियाणा पुलिस, सेना या भारतीय संघ की वायु सेना से संबंधित या उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली मानवरहित विमान प्रणाली पर लागू नहीं होगा। 

पुलिस अधीक्षक पलवल इस आदेश को अक्षरश: लागू करने के लिए जिम्मेदार होंगे। इस आदेश का किसी भी प्रकार का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा-223 और तदनुसार अन्य लागू धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से अगले दो माह तक अथवा सरकार/सक्षम प्राधिकारी द्वारा इस संबंध में अग्रिम निर्देश जारी होने तक लागू रहेगा।

OBC वर्ग की धर्मशालाओं में 75% अनुदान पर लगेंगे सोलर पैनल : ADC

ADC-SATBIR-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 25 अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर सिंह ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग व हरेडा के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सभी सरकारी भवनों में ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना है। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला की पंजीकृत अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग की धर्मशालाओं में 75 प्रतिशत अनुदान पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। इसकी 25 प्रतिशत राशी सम्बंधित संस्था द्वारा वहन की जाएगी। इन धर्मशालाओं में बिना बैटरी बैंक के 5 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाये जायेंगे।

एडीसी सतबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सरकारी एवं गैर सरकारी गुरुकुल, कामकाजी महिला छात्रावास, अनाथालय, वृद्धाश्रम, बालगृह, नारी निकेतन, प्राकृतिक चिकित्सालय, रेडक्रॉस संस्थान तथा धर्मार्थ संस्थानों पर 50 प्रतिशत अनुदान पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पॉवर प्लांट लगाये जायेंगे। जिसकी 50 प्रतिशत की राशि सम्बंधित संस्था द्वारा दी जाएगी | 

इन संस्थानों में बिना बैटरी बैंक के 50 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाये जायेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त महोदय ने यह भी बताया कि इच्छुक सामाजिक संस्थायें नीति आयोग के दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत होनी अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा न० 403 चतुर्थ तल लघु सचिवालय में सम्पर्क करें।

हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025, 7 नवंबर तक चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान : DC


पलवल, 24 अगस्त। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 का रविवार को पलवल में मीनार गेट से प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। यह अभियान हर मोहल्ला, हर गली, हर मकान- स्वच्छ हरियाणा की पहचान मुहिम के तहत 7 नवंबर तक चलाया जाएगा।

पलवल में इस अभियान का शुभारंभ करते हुए खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने विजन दिया है कि हमारा देश स्वच्छ और सुंदर बने। यह सिर्फ सरकारी अधिकारियों और कर्मचारी की ही जिम्मेदारी नहीं है, यह हर देशवासी की जिम्मेदारी है कि देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें। इसी तरह पलवल में रहने वाले हर व्यक्ति की भी है जिम्मेदारी बनती है कि हमारा पलवल स्वच्छ और सुंदर कैसे बने। उन्होंने कहा कि चाहे पार्षद हो या जनप्रतिनिधि जब तक आमजन की भूमिका नहीं होगी तब तक यह संभव नहीं हो पाएगा। 

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पलवल का हर नागरिक पलवल को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपनी भूमिका निभाए। आज इसी उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है। हर गली हर मोहल्ले में स्वच्छता आगे बढ़े जिससे आने वाले समय में पलवल को सबसे स्वच्छ और सुंदर शहरों में गिना जाए। हम जिस तरह अपने घरों में सफाई रखते हैं उसी तर्ज पर अपने शहर को भी सुंदर स्वच्छ बनाने में सभी को योगदान देना होगा। इस स्वच्छता अभियान में सभी को जुडक़र साफ सफाई और शहर के सुंदरता के लिए कार्य करने होंगे। 

उन्होंने महिलाओं से भी आह्वान करते हुए कहा कि वह समझता के अभियान के साथ जुडक़र जागरूकता फैलाएं और अधिक से अधिक लोगों को साफ सफाई को लेकर जागरूक करें। उन्होंने बताया कि पलवल को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए वह लगातार प्रयासरत है। पलवल में सभी सडक़ों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं शहर में मॉडर्न रोड भी विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा हर चौक चौराहे को सुंदर बनाया जा रहा है। 

शहर के सौंदर्यकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मंत्री गौरव गौतम ने पलवल वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे स्वच्छता अभियान पखवाड़े में जुडक़र अपने घरों की तरह शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर मंत्री गौरव गौतम ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलवाई। इ

स अवसर पर उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ में भी जिला वासियों से स्वच्छता अभियान पखवाड़े में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि जब तक सभी लोग इस अभियान में शामिल नहीं होंगे यह अभियान पूर्णता से सफल नहीं हो पाएगा, इसलिए इस अभियान में हर गली, हर मोहल्ला और हर वार्ड से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग शामिल होकर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दें। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, नगर परिषद चेयरमैन डॉ. यशपाल, नगर परिषद आयुक्त मनीषा शर्मा, डॉ. हरेंद्र पाल राणा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

फरीदाबाद भाजपा के 14 मंडलों में मंडल कार्यकारिणी बैठकें संपन्न

Faridabad-BJP-Mandal-executive-meetings-concluded

फरीदाबाद 24 अगस्त । फरीदाबाद जिले की बड़खल विधानसभा क्षेत्र के मेवला एवं फरीदाबाद विधानसभा के सीही व ग्रेटर फरीदाबाद मंडल में आयोजित बैठकों में भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि 2014 में जबसे मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, उनके नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है और भारत का पुरे विश्व में मान बढ़ा है ।  

प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री के तौर पर देश में अपनी अलग पहचान बनाई है । नायब सिंह सैनी दिन रात काम कर प्रदेश के जन जन को सशक्त करने का काम कर रहे हैं । मुख्यमंत्री की कार्यशैली दूरदर्शी, सशक्त और समावेशी है, जो महिला, युवा, किसान, गरीब एवं समाज हर वर्ग के कल्याण को सुनिश्चित करती है।

पंकज पूजन रामपाल ने बताया कि रविवार को भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद द्वारा संगठनात्मक मजबूती और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु जिले के 15 में से 14 मंडलों में मंडल कार्यकारिणी बैठकों का आयोजन किया गया । बैठकों में वक्ताओं द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाएं, सेवा पखवाड़ा एवं पंच परिवर्तन और संगठन विस्तार एवं बूथ के कार्यक्रम विषय पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया । मंडल अध्यक्षों द्वारा मंडल की रिपोर्ट पेश की और मंडल प्रभारियों द्वारा मंडल के कार्य की समीक्षा की गई । 

भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल  ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी इन बैठकों के माध्यम से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं। श्री रामपाल ने कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। 

मंडल की बैठकों में राष्ट्रीय परिषद् सदस्य संदीप जोशी, महापौर प्रवीण जोशी,  जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल,  बडखल के विधायक धनेश अदलखा, जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स,  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकश रक्षवाल, वजीर सिंह डागर, जिला महामंत्री प्रवीण गर्ग एवं शोभित अरोड़ा, पार्षदगण और जिला पदाधिकारी मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।  

बड़खल के विधायक धनेश अदलखा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता के प्रति पूर्णतः समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर सफलतापूर्वक क्रियान्वित कर रही है। भाजपा सरकार न केवल विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने हेतु प्रतिबद्ध है।

फरीदाबाद विधानसभा के अजरौंदा, ग्रेटर फरीदाबाद, सीही, ओल्ड फरीदाबाद, बडखल विधानसभा के एन.एच, सैनिक सूरजकुंड, मेवला, पटेल और तिगांव विधानसभा के इन्द्रप्रस्थ, खेडी, बसंतपुर, तिगांव और सेहतपुर मंडल में कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई । तिगांव विधानसभा के तिलपत मंडल की बैठक सोमवार को आयोजित की जाएगी। 

लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम व जिला बार एसोसिएशन के द्वारा तीसरी बैंड सेरेमनी और सेमिनार का आयोजन


फरीदाबाद, 23 अगस्त। लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम व जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के द्वारा आयोजित तीसरी बैंड सेरेमनी और सेमिनार का आयोजन लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम के अध्यक्ष राजेश खटाना एडवोकेट के द्वारा होटल मेगपाई में किया गया। कार्यक्रम स्वागत स्पीच और विशेष सहयोग विकास वर्मा पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल एवं सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड ने किया व अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला ने की। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस इंदिरा बैनर्जी पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट और विशेष अतिथि जस्टिस आर के वर्मा पूर्व न्यायाधीश मध्य प्रदेश हाईकोर्ट व विशेष अतिथि सना तारिकवाईस चेयरमैन मेट्रो हॉस्पिटल, विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, आर पी वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रवीन शर्मा, अशोक प्रधान, आदित्य राजपूत और अशोक सैनी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.एम पी सिंह ने किया।

इस अवसर पर जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने युवा वकीलों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि वकील न्यायपालिका की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि वे न्याय के संरक्षक के रूप में कार्य करते हैं और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हैं। 

वे न्यायिक समीक्षा के माध्यम से सरकार के विधायी और कार्यकारी कार्यों को चुनौती देते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई भी कानून या कार्रवाई संविधान का उल्लंघन न करें। इसके अलावा वे सुनवाई का अधिकार सुनिश्चित करके और मौलिक अधिकारों की रक्षा करके न्याय प्रणाली में निष्पक्षता बनाए रखने में सहायता करते हैं।

न्यायमूर्ति आर. के. वर्मा ने कहा कि न्यायिक स्वतंत्रता में वकीलों की भूमिका संवैधानिक मूल्यों का संरक्षण वकील संविधान के अभिभावक के रूप में काम करते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि सरकार की अन्य शाखाएं संविधान के दायरे में काम करें और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखें।

सीनियर एडवोकेट आर.पी. वर्मा ने कहा कि वकील न्यायिक समीक्षा की शक्ति का प्रयोग करते हैंए जिससे उन्हें विधायी और कार्यकारी कार्यों को चुनौती देने और असंवैधानिक घोषित करने की अनुमति मिलती है, जो न्यायपालिका की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।

पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि न्यायपालिका की निष्पक्षता को बढ़ावा देना न्यायपालिका की निष्पक्षता में वकीलों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वे संविधान के सिद्धांतों को लागू करके और उचित प्रक्रियाओं का पालन करके एक वातावरण सुनिश्चित करते हैं।

न्यायिक सक्रियता का समर्थन

वकील विशेष रूप से जनहित याचिकाओं के माध्यम से, न्यायपालिका को नागरिकों के अधिकारों की सक्रिय रूप से रक्षा करने और समकालीन सामाजिक आवश्यकताओं को पूरा करने वाले तरीकों से कानूनों की व्याख्या करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

लोकतंत्र की रक्षा

एक स्वतंत्र न्यायपालिका लोकतंत्र का एक अनिवार्य हिस्सा है। सना खान ने कहा कि वकील यह सुनिश्चित करने में मदद करते हैं कि न्यायपालिका सरकार की अन्य शाखाओं के दबाव से मुक्त होकर कानून के शासन को कायम रखें। 

28 अगस्त को हसनपुर के BDPO कार्यालय में रात्रि ठहराव करेंगे पलवल जिले के प्रशासनिक अधिकारी

dc-harish-kumar-vashisht-palwal

पलवल, 23 अगस्त। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार 28 अगस्त को सायं 5 बजे से जिला के खंड हसनपुर के बीडीपीओ कार्यालय में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में रात्रि ठहराव का आयोजन किया जाएगा। रात्रि ठहराव के दौरान उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ व पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर समाधान करवाएंगे।

उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार प्रति माह जिला के किसी भी एक गांव में जिला प्रशासन प्रशासनिक अधिकारी और सभी विभागों के अधिकारी रात्रि ठहराव कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण करवाते हैं। 

उन्होंने जिला के खंड हसनपुर के लोगोंं से अपील की है कि वे 28 अगस्त को बीडीपीओ कार्यालय हसनपुर में जिला प्रशासन की ओर से लगाए जाने वाले रात्रि ठहराव में उपस्थित होकर अपनी व गांव की समस्याओं का निवारण करवाएं। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रात्रि ठहराव कार्यक्रम में अपने-अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगवाना सुनिश्चित करें और ग्रामीणों को सरकार की अंत्योदय उत्थान और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें।

फरीदाबाद में और मजबूत होगी कांग्रेस पार्टी सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान मिलेगा : बलजीत कौशिक


फरीदाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जेपी नागर से मुलाकात की और अपनी नियुक्ति पर उनका आभार जताया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी नागर ने कौशिक को जिलाध्यक्ष बनने पर मुंह मीठा कराते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी फरीदाबाद में और मजबूत होगी और सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि लम्बे समय के बाद फरीदाबाद में कांग्रेस को जिलाध्यक्ष मिला है, इसलिए कार्यकर्ताओं में उत्साह है और इस फैसले पर उन्होंने अपने विश्वास की मोहर लगा दी है और कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत करने का भरोसा भी दिलाया। 

इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कहा कि जब जेपी नागर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे तो उन्होंने सन् 1993 से लेकर 2000 तक उनके साथ पार्टी के लिए प्रदेश महासचिव के पद पर रहते हुए काम किया और उनसे राजनैतिक गुर भी सीखे थे और अब वह उन्हीं के अनुभवों का अनुसरण करते हुए पार्टी को मजबूत करेंगे। इस अवसर पर युवा नेता आकाश नागर, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा भी उपस्थित थे। 

जल निकाय बनाने के लिए DC ने ली FMDAऔर सरपंचों की बैठक


फरीदाबाद, 22 अगस्त। डीसी विक्रम सिंह ने शुक्रवार को भूजल पुनर्भरण हेतु जल निकाय बनाने हेतु भूमि उपलब्ध कराने और बुढिय़ा नाला से संबंधित मुद्दों पर एफएमडीए, सरपंचों व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

डीसी ने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन जल संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए सरकार और जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हमें जल की एक-एक बूंद को बचाना होगा और उसका संरक्षण करना होगा।

डीसी विक्रम सिंह ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में भूजल पुनर्भरण हेतु जल निकाय बनाने के लिए चिन्हित की गई जगहों की फिजिबिलिटी चेक करते हुए आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो ग्राम पंचायत जमीन देना चाहती है उससे रेज्यूलेशन पास करवाकर भिजवाए ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण केवल पर्यावरणीय आवश्यकता नहीं, बल्कि जिला की भविष्य की जीवन रेखा है। 

उन्होंने  कहा कि भूजल पुनर्भरण भविष्य की जल सुरक्षा का आधार बनेगा और यह पहल फरीदाबाद जिला में सतत जल प्रबंधन और जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। बैठक में डीडीपीओ प्रदीप कुमार, ग्राम सरपंच सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में बुढ़िया नाला से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

DC हरीश कुमार वशिष्ठ ने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सदस्यों के साथ की बैठक

dc-harish-kumar-vashisht-palwal

पलवल, 22 अगस्त। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने शुक्रवार को पलवल इंडस्ट्रिज एसोशिएशन सदस्यों के साथ कानून एवं व्यवस्था, सडक़ों के मरम्मत कार्य, औद्यागिक क्षेत्र में संभावित जलभराव और बिजली सप्लाई आदि संबंधित विषयों पर बैठक की। 

यह बैठक जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ की गई। बैठक में उपायुक्त ने इंडस्ट्रिज एसोशिएशन सदस्यों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली, साथ ही जिला में सीएसआर फंड के तहत करवाए जाने वाले कार्यों को लेकर चर्चा की।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) एक ऐसा व्यवसाय मॉडल है, जिसमें कंपनियां केवल आर्थिक लाभ के बजाय सामाजिक और पर्यावरणीय चिंताओं को अपने व्यावसायिक कार्यों में एकीकृत करती हैं तथा समाज के कल्याण के लिए योगदान देती हैं। 

उन्होंने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सदस्यों से जिला में सीएसआर के तहत करवाए जा रहे समाज हित के कार्यों के बारे में जानकारी दी और साथ ही जिला में पार्कों के सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्य करवाए जाने का आह्वान किया। 

उन्होंने जिला के पार्कों में ओपन जिम लगवाने, सीसीटीवी कैमरे व लाइटिंग व्यवस्था करने के लिए इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सदस्यों से चर्चा की। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सदस्यों ने उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे सीएसआर फंड के तहत जिला के सौंदर्यीकरण सहित अन्य समाज हित के कार्य जरूर करवाएंगे। इस मौके पर एसोसिएशन सदस्यों ने उपायुक्त के समक्ष कुछ मांगें भी रखी, जिन्हें प्राथमिकता से पूरा करवाने का उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा व जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी सहित संबंधित अधिकारी व इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।