Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव का न्योता देने फरीदाबाद पहुंचे RS सांसद कार्तिकेय शर्मा

MP-Karthikeya-Sharma-Parshuram-birth-anniversary-invitation

फरीदाबाद। 5 मई को करनाल में होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव का न्यौता देने फरीदाबाद के गांव मवई पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम एक समाज के नहीं 36 बिरादरी के भगवान हैं।  इस मंच से 36 बिरादरी को न्यौता देना चाहता हूं और इस यज्ञ में सभी अपनी आहुति डालें।

उन्होंने कहा कि हम भगवान परशुराम के वंशज हैं, हमारा दायित्व बनता है कि उनकी सीख, उनकी शिक्षा, उनकी सोच, उनकी शैली का प्रचार प्रसार करें। उनकी पैरोकारी करें ताकि आने वाली पीढ़ी को उनकी शिक्षा मिल सके। उनकी शिक्षा का महत्व हर जगह पहुंच सके। हमें भगवान परशुराम को समझने की जरूरत है ताकि हम उनकी बात समझ के आगे उनके विचार बढ़ा सकें। भगवान हमेशा सही के साथ खड़े होते हैं।

उन्होंने कहा कि यह बात सही है, कि भगवान परशुराम का फरसा चलता है लेकिन चलता तब है, जब अति हो जाती है। हमें भगवान परशुराम की शिक्षा भी समझनी चाहिए। भगवान परशुराम शास्त्र और शस्त्र दोनों की बात करते हैं, उनका ज्ञान होना जरूरी है। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आपका ही हूं और आगे भी रहूंगा। मैं सांसद के नाते आपके बीच में नहीं आया हूं, आपका भाई हूं, आपका बेटा हूं, इस हैसियत से आया हूं। 

आगे भी ऐसा ही रहूंगा। ना मुझे फरीदाबाद से चुनाव लड़ना है ना मैं वोट मांगने आया हूं। मैं केवल आपका प्यार और आशीर्वाद मांगने आया हूं। मुझे पद की कोई दरकार नहीं है। ना विनोद शर्मा जी को कोई दरकार थी ना मुझे है। उन्होंने इपीबीजी का पौधा लगाया है। यह पद तो आने जाने हैं अपनों का सरोकार और आशीर्वाद बना रहना चाहिए।

आर्थिक आधार पर जो आरक्षण मिला उसका सभी वर्गों को फायदा हुआ। लोकतंत्र में अपनी बात मुख्य रूप से रखनी चाहिए। मैं सार्वजनिक जीवन में पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति और 36 बिरादरी की मदद कर सकूं। पंडित विनोद शर्मा ने सिखाया है कि कोई किसी भी क्षेत्र से आए कभी क्षेत्रवाद नहीं किया। उन्होंने सभी समाज की चिंता की है। मैं भी उनके ही दिखाए रास्ते पर चल रहा हूं। 

लगभग ईपीबीजी के तहत बचे हुए 800 बच्चों में से  600 बच्चों की नियुक्ति हो चुकी है 200 बच्चे बच्चे हुए हैं। मैं आश्वासन देता हूं कि जब तक 200 बच्चों की नियुक्ति नहीं होगी, मैं चैन से नहीं बैठूंगा। प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं है। समाज के सामने सूची का बंडल दिखाते हुए उन्होंने कहा कि 14 से 15000 बच्चों को नौकरी मिली है। आगे भी इस प्रयास में लगे रहेंगे। चाहे धौली के मालिकाना हक बात हो चाहे, इंटरव्यू सिस्टम खत्म करने की बात हो। 

हमने हमेशा अग्रसर होकर लड़ाई लड़ने का काम किया है। समाज को भी सोचने की जरूरत है कि कहां क्या कमी रह गई। यह सोच का विषय है और जो कमी रह गई उसे कैसा पूरा कर सकें। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मैं मन से एक बात कहना चाहता हूं ना तो हमें किसी और का हक चाहिए ना हमें कम चाहिए। जितना है उतना चाहिए, उतना ही लेंगे। उससे ज्यादा नहीं लेंगे। 

ब्राह्मण समाज का दायित्व है कि 36 बिरादरी को बांधकर साथ चलना है। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने करनाल में होने वाले 5 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भगवान ने जो ताकत दी है, उससे ज्यादा लड़ने का प्रयास करता रहूंगा। ब्राह्मण समाज की सबसे ज्यादा भागीदारी फरीदाबाद और पलवल में है और यह भागीदारी करनाल में दिखनी चाहिए।

डमी वॉलंटियर्स को भेज चेक पॉइंट्स का किया जाएगा निरीक्षण : विक्रम सिंह

LOK-SABHA-ELECTION-FARIDABAD-HARYANA

फरीदाबाद 30 अप्रैल: उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद जिला में अवैध रूप से शराब सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में चुनाव व्यय पर्यवेक्षक, एफएसटी, एसएसटी व अन्य सभी विभागो के नोडल अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव में अवैध शराब तस्करी के तमाम बिंदुओं बारे विस्तारपूर्वक समीक्षा बैठक की।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा की सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना है की किसी भी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। एफएसटी, एसएसटी की गठित टीम को पुलिस बल के साथ मिलकर आपकी तालमेल से काम करना है और सी विजिल पर आई शिकायतों का समाधान बढ़ाने के लिए प्रयास करने के आदेश दिए है। 

उन्होंने बताया कि जिला में अवैध शराब सप्लाई करने वालों के खिलाफ प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को चेकिंग के दौरान 75 लाख रुपए मूल्य से अधिक की 10 हजार 500 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। इसके साथ ही अलग-अलग टीम में बनाकर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय पर किसी भी पार्टी के झंडे, बैनर, पोस्टर लगाना अनिवार्य है।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने हेल्पलाइन-1950, सी-विजिल एप व पोर्टल, एमसीएमसी सहित जिला स्तरीय एकीकृत नियंत्रण कक्ष द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

व्यय पर्यवेक्षक पिंगिले सतीश रेड्डी ने समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की फरीदाबाद प्रशासन ने हाल ही में साढ़े दस हजार लीटर शराब सीज करी है। लोक सभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में इतनी बड़ी सफलत प्रसाशन के हाथ लगी है। 

रेड्डी ने कहा की ऐसे मामलो  कोई कोतूहल नही बरतना है  जिस वाहन पर शक हो उससे तुरंत चेक करना है और अपराधिक गतिविधि, कानून का उल्लंघन करने या शराब आदि अधिक मात्रा में पाए जाने पर तुरंत वाहन चालक और वाहन को जब्त कर प्रसाशन को सौंप देना है। 

व्यय पर्यवेक्षक विष्णु बजाज के निर्देशानुसार सभी अधिकारीयों को अपनी जिम्मेदारियों को बखूभी निभाना है और साथ ही एफएसटी और एसएसटी के अधिकारियों को निर्देश दिए की नाकों पर चेकिंग के दौरान अगर कोई व्यक्ति आपराधिक गतिविधि या कानून का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसपर कार्यवाही के दौरान वीडियो ग्राफ़ी की जाए और कैमरामैन द्वारा बनाई गई सारी फुटेज को संभाल कर अपने पास सेफ करके रखे और एक कॉपी सीडी बनाकर कंसर्नड एआरओ को भेजनी है।

समीक्षा बैठक में एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, सीटीएम अंकित कुमार सहित सभी एआरओ सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।

फरीदाबाद में सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ के इन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 30 अप्रैल। सरकारी दस्तावेज में आपराधिक मंशा के साथ मिलीभगत करके छेड़छाड़ के आरोप में नयाब तहसीलदार जय प्रकाश, कंप्यूटर ऑपरेटर ललित,  दिनेश व हरेंद्र और क्रेता लखमी चंद और विक्रेता अजय कुमार के खिलाफ सैंट्रल थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। 

जिलाधीश विक्रम सिंह के आदेश पर हरियाणा शहरी क्षेत्र विकास एवं विनियमन अधिनियम, 1975 की धारा 7A के अंतर्गत संबंधित अधिकारी कर्मचारी, क्रेता-विक्रेता के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।

जिलाधीश विक्रम सिंह ने बताया कि दस्तावेज संख्या 11227 दिनांक 08:01.2024 की जो इंडोस्टेट की कॉपी जो कंप्यूटर से अब निकाली है उसमें रकबा मौजा बसेलवा का है जबकि रिकार्ड की ऑफिस कॉपी की इंडोर्समेंट के कोलमो में मौजा, पता, प्रॉपर्टी आई डी, प्रॉपर्टी नम्बर व मालिक के  नाम को किसी प्रकार मिटाया गया है व रिकार्ड की ऑफिस कॉपी के पेज नं 2 पर मौजा भतौला लिखा हुआ है। 

इस दस्तावेज के साथ संबंधित विभाग की एन.डी.सी./एन.ओ.सी. भी संलग्न नहीं है। उक्त दस्तावेज के साथ आपराधिक मंशा के साथ मिलीभगत करके छेड़छाड़ की गई है तथा पूरे मामले में धोखाधड़ी व जालसाजी की गई है। इस प्रकार उस दस्तावेज के पंजीकरण में उस एक्ट की धारा 7A की भी उल्लंघना की गई है। जिसके तहत आईपीसी की धाराओं 420, 465, 467, 468, 471,120 B  और हरियाणा शहरी क्षेत्र विकास एवं विनियमन अधिनियम, 1975 की धारा 7 A के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी भी  मामले में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

मिशन जागृति ने सीएसआर सहयोग के लिए चेनोआ को दिया धन्यवाद

Faridabad- मिशन जागृति की सचिव संतोष अरोड़ा ने बताया की  बच्चों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित  गैर-लाभकारी / सरकारी संगठन, मिशन जागृति, उनके सीएसआर फंडिंग के लिए चेनोआ का आभार व्यक्त करता है। चेनोआ के सहयोग से, मिशन जागृति ने जरूरतमंद युवाओं को ईकॉमर्स और डिजिटल ब्रांडिंग कक्षाएं प्रदान करने वाला "डिजिटल क्रांति " कार्यक्रम चलाया।


इस  पोजेक्ट  का उद्देश्य वंचित बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए डिजिटल कौशल से सशक्त बनाना है। चेनोआ की उदारता ने इसे संभव बनाया।


मिशन जागृति के महासचिव प्रवेश मलिक ने कहा, "हम चेनोआ की सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए उनके आभारी हैं।" "उनके समर्थन ने बहुत से बच्चों के जीवन मे सकारात्मक  रूप से बदल दिया है।"

स्वीप एक्टिविटी के तहत MRIIRS में हुआ चुनाव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Voter-Awareness-Program-by-Dipro-in-Faridabad

फरीदाबाद, 30 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार स्वीप एक्टीविटी के तहत एसडीएम बड़खल अमित मान  कहा कि लोक सभा चुनाव 2024 भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण उत्सव है। यह चुनाव लोकतंत्र के मूल तत्वों में से एक है, जिसमें लाखों भारतीय नागरिक अपने प्रतिनिधि को चुनने के लिए मतदान करते हैं। 

मतदाता जागरूकता अभियान/ स्वीप गतिविधियों के तहत आज मंगलवार को एसडीएम बड़खल अमित मान और स्वीप एक्टिविटी के ब्रांड अम्बेसेडर लोकेश राजपूत ने मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, फरीदाबाद में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को लोकतंत्र की चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एसडीएम बड़खल अमित मान बताया कि हरियाणा में पहली बार वोटरों की सहूलियत के लिए क्यू मैनेजमेंट मोबाइल एप्लिकेशन सिस्टम तैयार किया है। इस ऐप के जरिए मतदाता को वोट डालने के लिए अपनी बारी का पता लगा सकेगा और उसे लाइन में खड़े रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और साथ ही चुनाव आयोज ने 'नो योर कैंडिडेट' (केवाईसी) नामक नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से मतदाताओं को यह पता लगाने में सक्षम करेगा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में किसी चुनावी उम्मीदवार का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं।

स्वीप के ब्रांड एम्बेसडर लोकेश राजपूत ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी बस इतनी रखनी है कि अपने अपने परिवारों के व जान पहचान के लोगों के साथ आगामी 25 मई  को वोट डालने मतदान केंद्र पर जरूर जाए। बदलाव खुद से ही होता है। इसलिए सबसे पहले अपने परिवार के साथ लोकतंत्र के महापर्व पर मत डालना सुनिश्चित करे। 

युवा मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन और लालच के स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए स्वयं तत्पर रहना है और अपने गली-मोहल्ले में भी सभी मतदाताओं को जागरूक करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज विद्यार्थियों के नौजवानो में ऊर्जा अधिक होती है। उन्हें इस ऊर्जा को सही जगह लगाना चाहिए। जिससे उनका और भारत देश का विकास हो सके। एक-एक वोट बहुत कीमती होती है। इसलिए अपने मत का सही प्रयोग करें।

इसके अतिरिक्त, एमआरआईआईआरएस के प्रतिभाशाली छात्र युवराज और वर्षानी ने इस विषय पर एक प्रेरणादायक तात्कालिक भाषण दिया, जिससे दर्शकों को परिवर्तन के सक्रिय एजेंट बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 

बाद में, स्टूडेंट इलेक्टोरल अवेयरनेस क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. गुरप्रीत सिंह मथारौ ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और एक बेहतर और अधिक समावेशी राष्ट्र को आकार देने के लिए मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया। कार्यक्रम का समापन मतदान करने की शपथ और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी श्याम सुंदर का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम बना यादगार

 तिगांव फरीदाबाद : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगांव में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी श्याम सुंदर का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।

गौरतलब है कि लगभग 40 वर्ष तक शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत श्याम सुंदर की ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा, सादगी और समर्पण की मिसाल पूरे क्षेत्र में दी जाती है।आज जब उनकी सेवा निवृत्ति का समय आया तो पुरे तिगांव क्षेत्र ने उन्हें सर-आंखों पर बैठा लिया। 

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी श्याम सुंदर के सेवानिवृत्ति समारोह को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी समस्त स्टाफ ने श्याम सुंदर व उनकी पत्नी कमलेश को स्कूल प्रांगण से लेकर उनके घर तक घोडी बग्गी में बैठकर तथा बेन्ड-बाजों के साथ विदा किया। इस दौरान उनके साथ आये हुए लोग रास्ते में डांस करते हुए गये।

श्याम सुंदर व उनकी पत्नी को घोड़ी बग्गी पर बैठा देखकर पूरे तिगांव के लोग अपने घरों से बाहर आ गए और उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। कुछ जगह रास्ते में लोगों ने उनके ऊपर फूलों की बरसात भी की। श्यामसुंदर की सेवानिवृत्ति समारोह में गांव के सरपंच विक्रम नागर, रतिचन्द हेडमास्टर, सतवीर वर्मा नंबरदार, जय किशन वर्मा, स्कूल की डीडीओ सुमन मंडा हुड्डा, ज्ञानचंद आनंद, संध्या, रेनू वालिया, शिवदत्त दीक्षित,  सुखविंदर, पूर्व प्रधानाचार्या आशा गिरधर, पूर्व प्रधानाचार्या  अंजू मदान, प्रधानाचार्या   उर्मिला रानी साहू, विभा सिंह, राजकुमार भारद्वाज, संजय कुमार, योगराज,  महेंद्र, गौतम, दीप्ति चंदीला, सुधीर नरेश यादव, निर्मला, कुसुम, सविता, सरिता सैनी, कविता शर्मा, सुदेश अधाना, अर्चना पंवार, सीमा, मुकेश कुंडू, नीना शर्मा, सुरेंद्र कश्यप आदि गणमान्य लोग और स्टाफ के सदस्य विशेष रूप से मौजूद थे।

कांग्रेस उम्मीदवार महेन्द्र प्रताप का फरीदाबाद के गांव बड़ोली में हुआ जोरदार स्वागत

Faridabad-Lok-Sabha-Congress-candidate-Mahendra-Pratap-Singh

फरीदाबाद: फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, हरियाणा चो महेन्द्र प्रताप सिंह का सम्मानित हजारों लोगों से भरे वाहनों का काफिला जब चंदीला बडौली गांव पहुंचा तो वहां हजारों लोगों का जनसैलाब उनके स्वागत में उमड़ पड़ा। गांव के सैंकड़ों नौजवानों ने बाइक पर कांग्रेस का झंडा लहराकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, चो भूपेन्द्र सिंह हुडडा जिंदाबाद, चो महेन्द्र प्रताप सिंह जिन्दाबाद के नारों से आकाश गुजायमान हो गया। 

लोगों की जुबान से केवल यही निकल रहा था अबकी बार महेन्द्र प्रताप। गांव की सरदारी ने फूल मालाओं एवं शाॅल पहनाकर कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत किया। इस मौके पर चो महेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित गांव बडोली व प्रहलादपुर की सरदारी का अभिवादन किया और कहा कि इस बार जनता का मूड बदलाव देख रहा है। 

शहर का प्रत्येक मतदाता भाजपा प्रत्याशी की सत्ता लोलुपता एवं शहर के विनाश की पटकथा में उनकी भूमिका से आहत है। उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है और भाजपा को इस बार सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का मन देश की जनता ने बना लिया और इसका प्रमाण प्रधानमंत्री की बौखलाहट है। वो लोगों को हिन्दू-मुसलमानों के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं। 

एक ऐसा माहौल देश में फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे देश जाति और धर्म के आधार पर बंट जाए। चै. महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने विकास के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम किया है। हरियाणा में जब कांग्रेस सरकार सत्ता से गई थी तो प्रदेश पर 55 लाख करोड का कर्ज था और आज हरियाणा प्रदेश पर 205 करोड़ का कर्जा है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी विकास कार्य हुए हैं, वो केवल कांग्रेस की देन है, भाजपा ने केवल लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है। स्मार्ट सिटी के नाम पर और शहर के विकास के नाम पर हजारों करोड डकार लिए गए। मैट्रो का एक भी पिलर भाजपा पिछले 10 वर्षों में नही लगा पाई है। फरीदाबाद शहर में मैट्रो कांग्रेस लेकर आई और कांग्रेस ने ही बल्लभगढ़ तक मैट्रो का विस्तार किया। 

मेडिकल काॅलेज कांग्रेस सरकार की देन है, यूनिवर्सिटी, आईएमटी सहित मास्टर प्लान के तहत कराए गए विकास कार्य केवल और केवल कांग्रेस की देन है। उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए चो महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बड़ोली मेरी ननिहाल है और यहां से मैंने अपने अभियान की शु£आत की है। जितना प्यार और लोगों का समर्थन मुझे मिला है। मुझे विश्वास है कि इस बार फरीदाबाद सीट पर भारी मतों से कांग्रेस विजयी होगी। लोगों ने भाजपा 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से चो. जयपाल चंदीला ठोंडा, अदल सिंह चंदीला, कैलाश मास्टर, जयबीर पहलवान, महिपाल पहलवान, चो अजय चंदीला, महेन्द्र, चो चन्दरपाल, चो मदन चेयरमैन, धर्मी चंदीला ठोंडा, चो सूरजपाल, रिंकु चंदीला, आभाष चंदीला, जितेन्द्र चंदेलिया, वेद प्रकाश यादव, दयानंद चंदीला, रामपत चंदीला, बिजेन्द्र मावी आदि मौजूद रहे। 

जो काम मनमोहन सिंह 10 साल में नहीं कर सके उसे मोदी ने कर दिखाया - कृषणपाल गुर्जर

Faridabad-BJP-Lok-Sabha-candidate-Krishnapal-Gurjar

फरीदाबाद। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पार्टी की कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में विश्व में शक्तिशाली देशों की सूची में भारत 11वें स्थान पर रहा, लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने शक्तिशाली देशों की सूची में भारत को पांचवें पर ला दिया, जो काम दस सालों में अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह नहीं कर पाए, वह काम नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया। 

उन्होंने न केवल देश की प्रतिष्ठा को विश्व में बढ़ाया बल्कि हर भारतीय का गौरव भी बढ़ाया, यही कारण है कि आज जनता नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहती है और लगातार तीसरी बार उन्हें देश की बागडोर सौंपने का संकल्प ले चुकी है। 

गुर्जर हथीन विधानसभा क्षेत्र के गांव गहलब, कौंडल, नांगल जाट सहित कई गांवों में आयोजित सभाओं में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव गहलब में सहरावत पाल, कौंडल में तेवतिया पाल तथा नांगल जाट में रावत पाल ने  गुर्जर को खुला समर्थन देते हुए उन्हें सम्मान रुपी पगड़ी बांधी और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।  

लोगों को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारत की सीमाएं सुरक्षित है, पहले सरहदों पर फायरिंग होने पर जवाबी कार्यवाही के लिए आदेश लिए जाते थे, लेकिन जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने, तब से हमारे फौजियों को यह आदेश है कि अगर सीमा पार से एक गोली चले तो उसका जवाब गोलियों से दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की प्रभुत्ता, एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए कार्य किए, हर वर्ग सरकार की नीतियों से आज लाभान्वित हो रहा है। 

फरीदाबाद के विकास की बात करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उन्होंने बिना किसी भेदभाव के फरीदाबाद के इस सिरे से लेकर आखिरी सिरे तक समान विकास किया है, शहरों की तर्ज पर गांवों में सुविधाएं उपलब्ध करवाई है, बिजली, पानी सडक़ें जैसे मुद्दों पर युद्धस्तर पर काम किया है, गांवों को जोडऩे के लिए बेहतर सडक़ें बनवाई गई वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर बनाकर लोगों का सफर बेहतरीन बनाया गया। 

उन्होंने कहा कि अगर विकास का यह दौर जारी रखना चाहते है तो आने वाली 25 मई को कमल के निशान के सामने वाला बटन दबाकर देश में तीसरी बार मोदी जी की सरकार चुने। इस अवसर पर विधायक प्रवीन डागर, भाजपा जिलाध्यक्ष चरन सिंह तेवतिया, भाजपा नेता हरेेंद्र पाल राणा सहित सभी मौजूद लोगों ने कृष्णपाल गुर्जर को भरोसा दिलाया कि इस बार हथीन विधानसभा क्षेत्र से कृष्णपाल गुर्जर पिछले दो बार से भी ज्यादा वोटों से विजयी होंगे और नया इतिहास रचने का कार्य करेंगे। 

इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन मनोज रावत, होडल नगर परिषद के चेयरमैन शीशपाल, योगेंद्र सहरावत, सहजराम सहरावत, सतीश बैंसला, लेखराज सहरावत, रश्मि सहरावत, डा. लेखराज, कुलवीर देशवाल, देवी सरपंच, महेंद्र भड़ाना, संजय राणा, सुरेश कौंडन सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

NIT -86 फरीदाबाद में अब खिलेगा कमल, रिकार्ड मतों से जीतेंगे कृष्णपाल गुर्जर - यशवीर डागर

 

फरीदाबाद - 2019 विधानसभा चुनावों में फरीदाबाद , पलवल, गुरुग्राम में कांग्रेस को मात्र एक सीट मिली थी जो एनआईटी -86 फरीदाबाद की सीट थी इसलिए यहाँ भाजपा ने अब पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम सैनी की भी एक रैली हो चुकी है तो कई क्षेत्रीय नेताओं ने भी कई रैलियों का आयोजन किया और आने वाले समय में और कई बड़े प्रोग्राम हो सकते हैं। लोकसभा चुनाव के प्रचार में अब लगभग 24 दिन बचे हैं ऐसे में संगठन की खास बैठक भाजपा नेता यशवीर सिंह डागर द्वारा खोले गए लोकसभा कार्यालय पर हुई जिसमे जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़ खास रूप से शामिल हुए। 

भाजपा नेता यशवीर सिंह डागर ने बताया कि इस बार इस विधानसभा सीट से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जो फरीदाबाद से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी हैं उन्हें रिकार्ड मतों से जिताने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये विधानसभा क्षेत्र इन लगभग साढ़े चार वर्षों में 20 साल पीछे चला गया है क्यू कि कांग्रेस के  विधायक अपने कार्यकाल के दौरान नौटंकी करने के अलावा कुछ नहीं किया।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अब नौटंकीबाज विधायक की नौटंकी से तंग आ चुकी है।  उन्होंने कहा कि यहाँ की जनता कमल के फूल का बटन दबाने को तैयार बैठी है। विधायक ने यहाँ बहुत कीचड़ फैला दिए हैं इसलिए जनता में अब कमल खिलाने का निर्णय कर लिया है । इस मौके पर बैठक में भाजपा के चुनाव से सम्बंधित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। 

PM मोदी ने पूरे विश्व में बढ़ाई भारत की ख़्याति : कृष्णपाल गुर्जर

Union-Minister-of-State-Krishnapal-Gurjar

फरीदाबाद। भाजपा के लोकसभा संयोजक अजय गौड़ के संयोजन में सेक्टर-17 स्थित मॉडर्न स्कूल ऑडिटोरियम में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का विशिष्ट जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में में समूचे क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने हिस्सा लिया और केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा दस वर्षाे के दौरान किए गए विकास कार्याे पर अपनी-अपनी राय रखी। 

कार्यक्रम मेें मुख्यातिथि के रुप में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की। इस दौरान उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों ने दोनों हाथ उठाकर कृष्णपाल गुर्जर का अभिवादन किया।  विशिष्टजनों की संगोष्ठी में मोदी की गारंटी  के साथ 24&7 फॉर 2047 के मंत्र के आधार पर निर्मित मोदी सरकार के संकल्प पत्र पर गहन चर्चा की गई और वही मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर प्रशासन के साथ मिलकर जन-जागरुकता अभियान चलाने व फरीदाबाद में रिकार्ड मतदान करने के लिए लोगों को जागरुक करने का भी संकल्प लिया।

 उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दस सालों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की साख को विश्व पटल पर बढ़ाने का काम किया है, जो देश पहले भारत को कमजोर समझते थे, आज वही भारत को सर्व शक्तिमान मानते है और उसके साथ संबंध जोडऩे के लिए उत्साहित नजर आते है। 

गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370ए हटाकर यह साबित कर दिया कि यह जम्मू कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग है और इसे किसी कीमत पर हम अपने से अलग नहीं होने देंगे, देश के बाहर ही नहीं बल्कि देश के भीतर भी मोदी जी ने अनेकों ऐसे कार्य किए, जिसने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। 

उन्होंने कहा कि आज देश को मोदी जी के रुप में ऐसा मजबूत प्रधानमंत्री मिला है, जिसका देश ही नही बल्कि विदेशों में भी डंका बजता है, अमेरिका, रुस, जापान सरीखे देश मोदी जी की कार्यशैली के मुरीद हो चुके है। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का जो सपना मोदी जी ने देखा है, उसे साकार करने के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा और तीसरी बार मोदी जी को देश की बागडोर सौंपनी होगी।

भाजपा के संकल्प पत्र पर बोलते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित है और अगले 25 साल यानि ढाई दशक के विकास का रोडमैप दिखाता है । संकल्प पत्र  युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी वर्गों  को सशक्त करता है । मोदी जी ने जो कहा, वह किया, भाजपा का संकल्प पत्र यह दर्शाता है । 

भाजपा के संकल्प पत्र का हर वादा, मोदी की गारंटी है । उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र 'मोदी जी की गारंटी 2024 देश की  जनता के सामने पेश किया जो  विकसित भारत का रोडमैप है । संकल्प पत्र में  विकसित भारत की पूर्ण तस्वीर दिखाई देती है, जिसके लिए मोदी सरकार पिछले 10 साल से लगातार काम कर रही है।

कार्यक्रम में मौजूद प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रधानमंत्री मोदी व फरीदाबाद में पिछले दस सालों में हुए विकास कार्याे पर अपनी संतुष्टि जताते हुए कहा कि मोदी जी ने देश को सर्वाेपरि माना है, ऐसे कड़े फैसले लेकर इस देश का गौरव बढ़ाया है, न केवल देश से बाहर बल्कि देश अंदर भी विकास के नए आयाम स्थापित किए है, इसलिए वह फिर से मोदी जी तो प्रधानमंत्री बनाना चाहते है इसलिए फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजेंगे और मोदी जी के हाथों को मजबूत करेंगे। 

इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक अजय गौड़ ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि आज भारत ही नहंी अपितु पूरा विश्व चाहता है कि मोदी जी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने और भारत को विश्व गुरु बनाने का गौरव दिलवाए। उन्होंने उपस्थितजनों से कहा कि आने वाली 25 मई को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर न केवल कृष्णपाल गुर्जर जी को जिताना है बल्कि नरेंद्र मोदी जी के कंधों को भी मजबूती प्रदान करनी है। 

इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता, मोतीलाल गुप्ता, आरके चिलाना, सुरेंद्र दत्ता, एसपीएस डागर, सीपी जैन, निवर्तमान पार्षद छत्रपाल, सुभाष आहुजा, विनोद भाटी, धर्मेन्द्र कौशिक, पंकज रामपाल, बलवान शर्मा सहित अनेकों प्रबुद्ध नागरिक एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।