कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनभागीदारी और सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य जन-जन में देशभक्ति की भावना का संचार करना है, ताकि हर नागरिक राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उसकी गरिमा को और अधिक ऊंचाई प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान को केवल एक सरकारी पहल न मानते हुए इसे एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना हम सबका दायित्व है।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिला में अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। विभिन्न विद्यालयों में रंगोली और राखी मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिससे बच्चों में रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला में भव्यता के साथ तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें पुलिस के जवान, स्कूलों के छात्र, सामाजिक संगठन, स्वैच्छिक संस्थाएं तथा आम नागरिक भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, एक भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी प्रस्तावित है, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, देश भक्ति गीत, प्रेरणादायक भाषण और जागरूकता गतिविधियां शामिल होंगी।
उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे परस्पर समन्वय बनाकर व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाएं और नागरिकों को अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों पर तिरंगा अवश्य लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए और अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें।
उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर तिरंगा अवश्य लगाएं और तिरंगे के साथ खींची गई अपनी फोटो को https://harghartiranga.com वेबसाइट पर जरूर अपलोड करें। इसके साथ ही #HarGharTiranga2025 हैशटैग का उपयोग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करेें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: