Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में सेक्टर-12 स्थित हैलीपैड ग्राउंड में आयोजित होगा "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" कार्यक्रम

Partition-Horrors-Memorial-Day
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Partition-Horrors-Memorial-Day

फरीदाबाद 08 अगस्त। हरियाणा सरकार द्वारा आगामी 14 अगस्त 2025 को फरीदाबाद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित होगा।  

कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, फरीदाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल तथा बल्लभगढ़ से सोहनपाल छोकर सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त विक्रम सिंह एवं अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान भी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, आगंतुकों की सुविधा, तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। पहले प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन कर कार्यक्रम को अब हैलीपैड ग्राउंड, सेक्टर-12 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा ने बताया कि आगामी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 1947 के भारत विभाजन की त्रासदी झेलने वाले परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करना और युवा पीढ़ी को उस ऐतिहासिक पीड़ा एवं परिस्थितियों से अवगत कराना है। 

उन्होंने कहा कि यह अवसर न केवल इतिहास के उस कठिन दौर को याद करने का है, बल्कि उससे मिले सबक को समाज में एकता, भाईचारे और सामूहिक प्रगति के संकल्प में बदलने का भी है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ हरियाणा के विभिन्न जिलों में भी इसी तर्ज पर जिला स्तरीय कार्यक्रम अलग-अलग तिथियों पर आयोजित किए जा रहे हैं।

बैठक के उपरांत विपुल गोयल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने हेलीपैड ग्राउंड का निरीक्षण भी  किया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। निरीक्षण के दौरान महापौर प्रवीण बत्रा जोशी, पूर्व मंत्री  सीमा त्रिखा एवं सुभाष सुधा, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी एवं  जगदीश चोपड़ा, विधायक धनेश अदलखा  मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: