Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

डॉ रघुनाथ राय ने सदैव की जरूरतमंदों व गरीबों की सेवा : डॉ राजेश भाटिया

dr-rajesh-bhatia-faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

dr-rajesh-bhatia-faridabad

फरीदाबाद। नंबर एक में स्थित डॉ अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के संथापक डा. अनिल मलिक के पिता व् निदेशक डॉ रघुनाथ राय की 19वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान पूजा अर्चना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा भंडारे के माध्यम से प्रसाद वितरित किया गया। 

इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने डॉ रघुनाथ राय की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सामाजिक व्यक्तित्व की धनी थे और उन्होंने ताउम्र गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा की और उन्होंने शिक्षा में भी अपना योग दान दिया वे इसी स्कूल में केवल एक अध्यापक के रूप में कार्य किया और इन्होने बिना टुयूशन फीस के बच्चों को कई वर्षों तक टुयूशन की सेवा दी उन्हें डॉ साहब के नाम से जाना जाता रहा है उनके पुत्र डॉ अनिल मलिक के द्वारा जो स्कूल रुपी जो पौधा रोपा था, उनकी मृत्यु के पश्चात् उनके पिता डॉ साहब ने सेवा रुपी जल प्रदान करते हुए उस स्कूल को वट वृक्ष का रुप दिया और उसी वट वृक्ष का संरक्षण उनके पुत्र वीरेंदर कुमार मलिक (वी.के. मलिक) द्वारा किया जा रहा है और बच्चों को शिक्षित करने का काम किया जा रहा है। 

डॉ भाटिया ने कहा कि उनके पुत्र वीरेंदर कुमार मलिक (वी.के. मलिक)  व् उनके संबधी पटेल चंद के साथ मिलकर मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने आज डॉ रघुनाथ राय जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके आदर्शाे पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर निशि अदलखा, सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, रेखा जोहरा, नेहा चौहान, नीतू भाटिया, अनु भाटिया, नीलम सचदेवा, सीमा भाटिया, संदीप कौर, मान्या रतड़ा, चाहत नागी, मोनिका मुद्गल, शालू, हर्षिता, नीतू रहेजा, रजनी खस, रेखा वधवा, अशोक बैंसला, विकास शर्मा, सुनीता गग्गर, हिमानी, इन्दु देसवाल, शोभा शर्मा व् सदस्यों में सचिन भाटिया, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, आशीष अरोड़ा, भारत कपूर, रविन्द्र गुलाटी, जतिन गाँधी, रमन तिवारी व् बबलू त्रिपाठी मौजूद रहे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: