हथीन (पलवल), 12 जुलाई। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशानुसार उपमंडल हथीन में एसडीएम गुरमीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने 2 दुकानों से 66 रोल चाइनीज मांझा जब्त किया है। एसडीएम गुरमीत सिंह ने कहा कि पूरे हरियाणा में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध है।
जिला प्रशासन जिला में चाइनीज मांझे को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और चाइना डोर स्टोरेज, बिक्री, खरीद व इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर भविष्य में किसी भी दुकानदार के पास चाइनीज मांझा पाया गया तो उसकी दुकान जब्त कर ली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की ओर से पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय एवं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों की अनुपालना में जिला में चाइनीज मांझे के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। यह कदम नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।
Post A Comment:
0 comments: